Trading App With Zero Brokerage हिंदी में | इन 3 App's में ट्रेडिंग करने पर नहीं लगता है Brokerage Charge

KISHAN JHA
0

जब कोई Beginner ट्रेडिंग शुरू करता है तो उसकी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो Beginner ट्रेडिंग शुरू करता है तो उनको प्रॉफिट ना होने की चांस बहुत ज्यादा रहता है। जब कोई Beginner ट्रेडिंग सीखने के लिए आता है वह प्रॉफिट के लिए नहीं आता है। वह कुछ समय सीखने के मतलब से आते है। एक Beginner की जो शुरुआत में शौख रहता है। वह कहता है कि हमको ऐसी Trading App मिल जाए जहां पर हमको Brokerage और AMC न देना पड़े। AMC का पूरा नाम एनुअल मेंटेनेंस फीस होता है। कोई आदमी जो Trading सीखना चाहता है अगर उनको ब्रोकरेज और एमसी चार्ज ना Pay करना पड़े तो उनको ज्यादा नुकसान होने की संभावना कम हो जाता है। 


सोचो अगर कोई Beginner हजार रुपए का स्टॉक ख़रीदा है और उसको शुरू में मार्केट की समझ नहीं होती है। वह सीखने के मकसद से आता है और अपना पैसा इन्वेस्ट करता है। वह जब स्टॉक Buy किया है तो स्टॉक Sell भी करना चाहता है। तो अगर उसको ब्रोकरेज चार्ज शुरू में देना पड़े तो उसको तो मुनाफा के बदले नुकसान ही झेलना पड़ेगा। साधारण भाषा में कहूँ तो ऐसे मानिये की बड़े बड़े ट्रेडर्स जो रोज के हजारों स्टॉक खरीदते और बेचते है तो उनको स्टॉक बेचने पर बहुत ज्यादा ब्रोकरेज चार्ज लग जाता होगा। वही उनको ऐसा Trading App मिल जाएँ जहाँ उनको Brokerage चार्ज नहीं देना पड़े तो ट्रेडर्स के लिए कितना अच्छा रहेगा। 


trading app


दोस्तों आज हम आपके बीच में 3 ऐसी ट्रेडिंग App's बताने जा रहे है। जहां पर आपको ट्रेडिंग करने पर आपको ब्रोकरेज चार्ज और एमसी नहीं देना पड़ता है। यानी कि आपको ट्रेडिंग पर जीरो ब्रोकरेज और जीरो एएमसी चार्ज पे करना पड़ता है। आप जानना चाहते है कि यह 3 ट्रेडिंग App's कौन है। जहां पर आपको ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज और AMC चार्ज नहीं देना पड़ता है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए समझिए। 


Top 3 Trading App's 


दोस्तों हम जो आपको तीन ट्रेडिंग App's बताने जा रहे है इन सभी में आपको अकाउंट ओपन करना पड़ेगा। आप एक ट्रेडर्स है तो आपको पता होगा की ट्रेडिंग करने से पहले किसी भी ट्रेडिंग App's में खाता खोलना होता है। इस Trading App में आपको अपना खाता कैसे खोलना है। उसको लेकर हम आपको पूरी सहायता करेंगे। हम आपको वीडियो के माध्यम से बताएं कि आप इन ट्रेडिंग App's में कैसे खाता खोल सकते है। यह 3 एप्लीकेशन में कैसे खाता खोलना है उसके लिए हम वीडियो आपको उपलब्ध करा दिए वीडियो को देख लीजिए, इसमें खाता खोलने की प्रक्रिया को समझ लीजिएगा। अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी वह हम बता देते है। 


Account Opening Requirement? 

  • नाम 
  • जीमेल आईडी 
  • मोबाईल नंबर 
  • बैंक खाते
  • आधार और पैन कार्ड 
  • नॉमिनी डिटेल 
  • फोटो 
  • सिग्नेचर 


आपको इन सभी डिटेल्स को कंपनी को देना होगा अगर आपकी सभी जानकारी सही है तो कंपनी वेरीफाई करने के बाद आपकी खाता खोल देगी। 


1. Lemonn 


Lemon ये काफी कमाल की Trading App है। जहां पर आपका खाता खोलने के बाद 1 साल तक आपको ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज और एमसी चार्ज नहीं देना पड़ता है। यह कंपनी आपको 1 साल तक ब्रोकरेज चार्ज नहीं लेता है और 1 साल के बाद आपसे ब्रोकरेज चार्ज और एमसी चार्ज दोनों ले सकता है। Lemon App में ट्रेडिंग करना काफी आसान है। इस App में आप काफी आसानी से अपना खाता भी खोल सकते है। Lemon Company कंपनी महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन नाम Nu टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है। 


Lemonn Account Opening Process



2. Share.Market App 


यह Phonepe कंपनी के द्वारा लांच की गई Trading App है। आशा करता हूं कि आप Phonepe कंपनी को अच्छे से जानते होंगे। आप  रिचार्ज बिल पेमेंट करने के लिए और कहीं ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Phonepe का इस्तेमाल करते होंगे। वही Phonepe  कंपनी ने Investor के अपना Share.Market App लांच किया है। यह आप आपको अभी तत्काल में 31 दिसंबर 2024 तक ट्रेडिंग करने पर ना तो आपसे ब्रोकरेज चार्ज और एमसी फीस लेता है। 


कंपनी के द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि आने वाले टाइम में नई अपडेट आ सकती है। जिसमें ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज चार्ज और AMC फीस नहीं लेने की तिथि को बढ़ाया जा सकता है। इस कंपनी में आपको Phonepe द्वारा फाइनेंशियल प्रोटेक्शन दिया जाता है। फोन पे ऑनलाइन पेमेंट्स की दुनिया में एक बहुत बड़ी ब्रांड है जिसे हर कोई पहचानता है और विश्वास करता है। 


Share.market Account Opening Process



3. Fyers 


यह भी एक शानदार ट्रेडिंग करने वाला App है। जहां पर आपको लाइफ टाइम AMC चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इस App में आपको ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज चार्ज तो लिया जाएगा परंतु आपको लाइफ टाइम इसमें AMC फ्री रहता है। आपसे एनुअल मेंटेनेंस फीस कभी भी यह एप्लीकेशन नहीं लगी। कोई Traders को अगर लाइफ टाइम एनुअल मेंटेनेंस फीस नहीं लिया जा रहा है तो उनके लिए से खुशी की बात क्या हो सकती है।  उनको किसी भी तरीके का कोई AMC फीस नहीं देना पड़ रहा है। यह भी काफी अच्छी खबर होती है एक ट्रेडर्स के लिए।


Fyers Account Opening Process



विशेष जानकारी 


यह है वह 3 ट्रेडिंग App's जहां पर आप शानदार तरीके से अपना ट्रेडिंग कर सकते है और आपको ब्रोकरेज और एमसी चार्ज की कोई फिक्र नहीं रहेगी। आप चाहे तो इस 3 App's को आप उपयोग करने की कोशिश कर सकते है। यह कंपनियां गवर्नमेंट के सभी नियमों का पालन करता है और गवर्नमेंट के आदेश अनुसार या अपने नियमों में बदलाव कर सकता है। हो सकता है कि आने वाले कुछ महीनों के बाद आपसे यह ब्रोकरेज और एमसी चार्ज दोनों लेना शुरू कर दे। 


नोट - यह आर्टिकल्स लोगों को सही जानकारी देने के लिए लिखी गई है। Stock और Mutual Funds जोखिम के अधीन है। आप स्टॉक और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले विशेषज्ञ से राय विचार विमर्श जरूर कर ले। हम आपसे निवेदन करेंगे कि बिना सोचे समझे आप स्टॉक और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट ना करें। यह एक जोखिम है और इस जोखिम को आप अपने विचार और विमर्श से शुरू करें। हम और हमारी वेबसाइट किसी भी तरीके से आपको स्टॉक और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते है।


निष्कर्ष -

 

आज इस आर्टिकल्स में आपको सीखने को मिला कि ऐसी ट्रेडिंग App जहां पर आप स्टॉक में इन्वेस्ट करते है तो आपको कुछ महीनों के लिए ब्रोकरेज चार्ज और एमसी चार्ज नहीं देना पड़ता है। आशा करता हूं कि हमारा द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top