आजकल UPI का इस्तेमाल लगभग हर कोई करते है। जिनके हाथ में स्मार्टफोन है लगभग वह हर व्यक्ति UPI ID जरूर बनाए है और वह ऑनलाइन हर जगह पेमेंट कर रहे है। दोस्तों क्या आपको पता है कि यूपीआई आईडी आपके लिए सुविधाजनक है तो इसे सुरक्षित रखना भी आपका परम कर्तव्य है। जरा सोचो यूपीआई आईडी अगर आपका सुरक्षित ना रहे तो क्या होगा। यूपीआई आईडी आपकी जिंदगी भर की कमाई का एक देखरेख करने वाला साधन है।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे गए सवाल आपके होश जरूर आए होंगे। लेकिन यह सत्य है। अगर आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर रहे है तो उसे सुरक्षित रखना का जानकारी भी रखिए। आपका UPI ID सुरक्षित है तो आपकी पैसे भी सुरक्षित है। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित कैसे रख सकते है। अगर आप इन जानकारी को समझना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए समझिए और अपनी यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखिए।
UPI App सुरक्षित है कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको यह जानकारी होना चाहिए कि आप जिस UPI App का इस्तेमाल कर रहे है क्या वह सुरक्षित है। आपका सवाल खुद से होना चाहिए कि अगर कोई यूपीआई एप्लीकेशन हि सुरक्षित नहीं है तो फिर उसमें अपना बैंक खाता क्यों जोड़े। सुरक्षा का सबसे पहला नियम की आपको पहचाना है जिस UPI App में आप यूपीआई आईडी बना रहे है वह सुरक्षित है या नहीं है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको पता करना है कि कोई UPI App सुरक्षित है या नहीं है। हम आपको पांच तरीके बता रहे हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि आप App सुरक्षित है या नहीं।
1. UPI App किसी बैंक का होना चाहिए
हमेशा आप यूपीआई आईडी उन App में बनाएं जो बैंक के द्वारा ग्राहक को दिया जाता है। आप जिस बैंक में अपना खाता खुलवाया है कोशिश करें उसी बैंक के एप्लीकेशन में अपना यूपीआई आईडी बनाएं। यह तरीका आपको यूपीआई आईडी और डिवाइस की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है।
2. भारत सरकार से मान्यता प्राप्त
आप जिस UPI App का इस्तेमाल करना चाह रहे है उस App के बारे में आप पता करें। क्या वह App भारत सरकारी और RBI से मान्यता प्राप्त है। बैंकिंग एप्लीकेशन को लेकर आरबीआई के जितने भी नियम और शर्त है App उसे पालन कर रहा हो। भारत सरकार और आरबीआई के द्वारा किसी यूपीआई एप्लीकेशन को जितनी भी दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की जरूरत हो वह पूरा किया हो।
साधारण भाषा में कहूं तो आप एप्लीकेशन की पहचान करें कि वह आरबीआई और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं है। कोई यूपीआई एप्लीकेशन आरबीआई और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कैसे करवाता है उसके लिए आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी और आरबीआई के नियमों को समझना पड़ेगा।
3. गूगल प्ले स्टोर पर सुरक्षित हो
आप जिस यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाह रहे है वह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होनी चाहिए। कहा जाता है गूगल प्ले स्टोर पर जो एप्लीकेशन उपलब्ध है वह सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि गूगल किसी भी एप्लीकेशन को वेरीफाई करता है कि वह ग्राहकों के लिए सुरक्षित है या नहीं है। आप गूगल प्ले स्टोर पर भी विश्वास कर सकते है कि वहां पर सुरक्षित एप्लीकेशन ही उपलब्ध होती है।
4. Device का मुख Access ना मांगे
आप इस चीज का भी ध्यान रखें की कोई यूपीआई एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर रहे है वह आपसे Devices मुख्य एक्सेस ना मांगे। कहने का मतलब है कि जितनी जरूरत हो यूपीआई आईडी बनाने को उतनी एक्सिस आपसे मांगे। यूपीआई एप्लीकेशन आपसे सिर्फ जो मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़े है उस मोबाइल नंबर का एक्सेस ले और अन्य किसी भी तरीके का कोई एक्सेस आपसे ना ले। जैसे खाश लोकेशन,गैलरी, कॉन्टैक्ट, और आईपी एड्रेस इत्यादि का एक्सेस ना ले।
UPI App का रिव्यू अच्छा हो
जिस UPI App का आप इस्तेमाल कर रहे है उसका गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी रिव्यू होना चाहिए। ग्राहक ओरिजिनल रिव्यू दें। आपको रिव्यू आपको पढ़ना चाहिए और पढ़ने के बाद आपको फैसला करना चाहिए इसमें अपनी आईडी बनानी है या नहीं।
अपने UPI ID को सुरक्षित कैसे रखें
आपका यूपीआई एप्लीकेशन और डिवाइस को सुरक्षित है तो आपका यूपीआई आईडी भी सुरक्षित रहेगा। हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिस तरीके को आप अपना कर यूपीआई एप्लीकेशन और डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है। आप सुरक्षित तभी रह सकते है जब आप खुद सतर्क रहेंगे। कहा जाता है कि सतर्कता में ही सुरक्षा है। नीचे हम आपको 10 सुरक्षित तरीके बता रहे है।
1. अनजाने UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें
सुरक्षित रहने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप किसी भी अनजाने यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें। किसी भी अनजाने एप्लीकेशन में अपना यूपीआई आईडी ना बनाएं । इस बात का अगर आप विशेष ध्यान रखेंगे तो आप काफी ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।
2. अपने बैंक के द्वारा दिए App का इस्तेमाल करें
हमने ऊपर भी बताया है कि आप मुख्य रूप से अपने बैंक के द्वारा लांच किए गए एप्लीकेशन में UPI का इस्तेमाल करें। लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों के लिए खुद की सुरक्षित एप्लीकेशन लॉन्च की है। जहां ग्राहकों को बोला जा रहा है कि आप इसी एप्लीकेशन से यूपीआई और अन्य बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करें।
3. UPI पासवर्ड मजबूत बनाएं
अपनी यूपीआई आईडी का पासवर्ड मजबूत बनाएं। अपनी यूपीआई आईडी का पासवर्ड ऐसे बनाएं की आपको याद रहे और वह मजबूत पासवर्ड होनी चाहिए। पासवर्ड ऐसी होनी चाहिए कि सामने वाला अनुमान भी ना कर सके। कभी भी सामान्य पासवर्ड ना रखें।
4. समय पर पासवर्ड बदलते रहे
समय-समय पर अपनी यूपीआई आईडी का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। अगर आप यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको इस नियम को मुख्य रूप से पालन करना चाहिए। आप हफ्ते में एक बार अपने यूपीआई पासवर्ड को जरूर बदलने की कोशिश करें।
5. अनजाने QR code को स्कैन ना करें
अगर आप यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखना चाहते है तो एक बात अपने मन में बैठा लीजिए किसी भी अनजाने QR Code पर स्कैन करके भुगतान न करें। आप जिस QR Code पर स्कैन करके भुगतान करें वो विश्वसनीय हो और किसी ब्रांड के द्वारा वह कर कोड बनाया गया हो। किसी अनजाने QR Code पर स्कैन करने से आपकी यूपीआई आईडी की कुछ एक्सेस उनको दिख जाता है।
6. अनजाने आईडी और QR Code पर भुगतान न करें
सोशल मीडिया या अन्य किसी कारण से आपके पास आए अज्ञात भुगतान लिंक किया QR Code पर क्लिक करके आप कभी भी भुगतान न करें। सोशल मीडिया या ईमेल के द्वारा आए अज्ञात भुगतान लिंक पर क्लिक करके कभी भी भुगतान नहीं करना चाहिए। कोई भी सोशल मीडिया, ईमेल, संस्था या व्यक्ति आपको अगर अनजाने लिंक या QR Code भेजता है तो उसमें मालवेयर सॉफ्टवेयर का लिंक रहता है। आप आपकी पूरी डिवाइस हैक होने की संभावना रहती है।
7. अनजाने WIFI का इस्तेमाल न करें
कभी भी अनजाने WIFI का उपयोग करके यूपीआई आईडी पर पेमेंट न करें। उदाहरण के लिए आपका बाजार में आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है और सामने वाला कोई व्यक्ति बोलता है कि मेरा वाई-फाई लीजिए और आप भुगतान कर दीजिए तो यह गलती कभी भी ना करें। अगर कोई दुकान वाला भी आपसे बोलता है कि अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है। हमारे वाई-फाई का इस्तेमाल करके मुझे भुगतान कर दीजिए। तो आप ऐसा कभी भी ना करें। क्योंकि आपके यूपीआई आईडी और डिवाइस की एक्सेस वह हैक कर सकता है।
8. UPI App को अपडेट रखें
अपने यूपीआई एप्लीकेशन आपको हमेशा Update रखें। यूपीआई एप्लीकेशन और बैंक हमेशा अपने एप्लीकेशन को सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपडेट लाते रहते है। बैंकिंग यूपीआई एप्लीकेशन अपने एल्गोरिदम में हमेशा चेंज करते रहते है। जिसका कारण से समय-समय पर अपडेट आता रहता है। इससे आपको हमेशा अपडेट करना है।
9. UPI App को Lock लगा कर रखें
अपने यूपीआई एप्लिकेशन को हमेशा Lock लगा कर रखें। हर मोबाइल में एप्लीकेशन लॉक करने की फीचर्स दी जाती है। आप उसे फीचर्स का इस्तेमाल करें और अपने यूपीआई एप्लीकेशन को लॉक लगा कर रखें।
10. अपनी UPI ID वाले डिवाइस को सुरक्षित रखें
आप अपने यूपीआई आईडी वाले डिवाइस की सुरक्षा का खास ध्यान रखें। आप किसी भी अनजाने एप्लीकेशन अपने डिवाइस में इंस्टॉल न करें। किसी भी अनजाने अज्ञात वेबसाइट लिंक पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। जब तक आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा तो आपकी यूपीआई एप्लीकेशन और यूपीआई आईडी भी सुरक्षित रहेगी।आपका डिवाइस से सुरक्षित नहीं रहेगा तो फिर आपकी यूपीआई आईडी कहां से सुरक्षित रहेगा।