आजकल सभी ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है। दिक्कत तब आती है जब कोई व्यापारी अपना प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करता है और उसे ऑनलाइन बेचना चाहता है। जब कोई आदमी अपना छोटा बिजनेस शुरू करता है कोई प्रोडक्ट का निर्माण करता है। उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए वह ऑनलाइन की सुविधा को अपनाता है और अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को वह ऑनलाइन बेचना चाहता है। जब वह ऑनलाइन किसी भी Seller प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट को बेचने जाता है तो उसे अपने सामान बेचने के लिए GST NO. की जरूरत पड़ती है। बाजार में जितनी भी सेलर प्लेटफार्म में वहां पर किसी को Seller बनने के लिए GST नंबर देना ही पड़ता है। बिना GST No.के आप किसी भी Shopping App पर अपना खाता नहीं खोल सकते है। आपको कोई App या वेबसाइट बिना जीएसटी नंबर का खाता खोलना भी देता है तो आपको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए जीएसटी नंबर देना ही पड़ेगा।
दोस्तों आज हम उन छोटे व्यापारी के लिए एक समाधान लेकर आए है। जो कम बजट में अपना व्यापार शुरू की है। अपना प्रोडक्ट निर्माण कर रहे है और उसे प्रोडक्ट को वह ऑनलाइन बेचना चाहते है परन्तु उनके पास GST No. नहीं है। हम उन छोटे व्यापारी के लिए एक ऐसा सेलर एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है। जहां आप बिना GST No. के अपने प्रोडक्ट को बेच कर सकते है। अगर आपके पास किसी थर्ड पार्टी कंपनी की प्रोडक्ट आता है। या आप एफिलिएट मार्केटिंग किसी अन्य कंपनी की प्रोडक्ट्स बेच कर पैसा कमाना चाहते है। तो आप सेलर बिना जीएसटी नंबर प्रोडक्ट्स को बेच सकते है।
App का नाम
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि वह कौन सा App है जहां पर हम बिना GST No. के अपने पास उपलब्ध प्रोडक्ट को भेज सकते है। दोस्तों आज हम Freeup App की बात करने वाले है। FreeUp एक ऐसा शॉपिंग App है जहां आप सामान खरीद भी सकते है और बीच भी सकते है। इस App में आपको अपना किसी भी तरीके का प्रोडक्ट को बेचने के लिए GST No. देने की जरूरत नहीं होती है। बिना GST No. के आप इस प्लेटफार्म पर अपना प्रोडक्ट भेज सकते है।
FreeUp App क्या है?
यह एक शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक E-COMMERCE Shopping Portal है। प्रोडक्ट बेचने वालों के लिए यह एक सेलर ऐप है। यह कंपनी Selsom Technologies Pvt Ltd के नाम रजिस्टर्ड है। यह कंपनी कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है। इस App पर आप खुद के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट और किसी थर्ड पार्टी कंपनी की प्रोडक्ट को आप बिना जीएसटी नंबर के बीच सकते है। इस App में आप चाहे तो शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Freeup App कैसे काम करता है
दोस्तों इस App को आपको डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पर निर्भर करता है। आप सेलर बन कर अपना प्रोडक्ट सेल करते है या कस्टमर बनकर इस ऐप पर प्रोडक्ट खरीदते है। Freeup कंपनी अपना Coins भी यूजर के लिए लांच किया है। Freeup App आपको Coins और पैसे दोनों में शॉपिंग करने भी आजादी देता है। Seller और Customer दोनों Coins का उपयोग अपने हिसाब से कर सकते है।
FreeUp Coins कैसे काम करता है
कंपनी का अपना Coins है जिसका इस Freeup App पर इसका उपयोग किया जाता है। Coins का वैल्यू रुपया में होता है। कोई यूजर्स इस App में कॉइन कमा कर भी प्रोडक्ट को खरीद सकता है। आप इस App में Coins कमा सकते है। आप अपने द्वारा कमाई किए गए Coins को बेच भी सकते है। Coins बेचने पर आपको रुपया मिलेगा। आप अपने प्रोडक्ट को Coins में भी भेज सकते है। इस App पर जो यूजर्स Coins कमाते है। जिनके पास Coins है वह कॉइन में आपकी प्रोडक्ट को खरीद सकता है। Seller प्रोडक्ट बेचकर कमाएं आएंगे Coins को इस प्लेटफार्म पर बेच सकते है। प्रोडक्ट्स Coins में बिकेगा या रुपया में यह Seller निर्भर करता है।
Coins कैसे कमाएं
FreeUp App में Coins कमाने के 2 Options है। इस App में रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना प्रोफाइल अच्छे तरीके से आप पूरा करते है तो आपको 500 Coins मिलता है। अगर आप इस App को रेफर करते है तो यह एप्लीकेशन आपको रेफर करने पर 1300 Coins देता है। आपका दोस्त जैसे ही आपकी रेफरेंस से ज्वाइन करेगा वह पहले कोई भी प्रोडक्ट यहां से खरीदना है तो आपको 300 Coins मिलता है। यदि आपका दोस्त इस App पर सेलर बनता है और अपना कोई एक प्रोडक्ट बेचता है तो आपको 1000 Coins रेफरल का दिया जाता है। आप जो Coins कमा रहे है उस Coins का 100% उपयोग करके आप FreeUp App पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है। Coins कमाने का दूसरा तरीका है कि आप अपने प्रोडक्ट को Coins में बेच। कोई भी यूजर्स आपके प्रोडक्ट को Coins के वैल्यू में खरीदा और आप Coins कमाएंगे। .
Coins की कैसे खरीद और बक्री होता है?
Seller प्रोडक्ट बेच कर कमाई किए गए Coins को Freeup App को बेचकर पैसे अपने बैंक में माँगा सकते है। जब भी यूजर्स Coins में प्रोडक्ट्स को खरीदता है। तो यूजर्स रेफेर कर के Coins कमाई होता है या फिर जब वो प्रोडक्ट्स ऑडर करता है और उसको Coins कम पड़ता है प्रोडक्ट खरीदने में तो वो Freeup कंपनी से पैसे दे कर Coins खरीदता है। और उसके बाद वह प्रोडक्ट को ओदर कर देता है। जब कोई Seller Coins में अपना प्रोडक्ट्स को बेच कर Coins कंपनी को बेचता है। कंपनी Coins वापस यूजर्स को ही बेच कर यूजर्स के द्वारा दिए गये पैसे में से कंपनी अपना मुनाफा रख कर Seller के द्वारा बेचे गये Coins का पैसा देता है।
FreeUp में ज्वॉइन कैसे करें
इस App में Join होने के लिए आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको अपने प्रोफाइल में सभी जानकारी अच्छे से फिल करना है। ताकि आपको ज्वाइन करते ही 500 Coins का जॉइनिंग बोनस मिल सके।
FreeUp में Seller कैसे बने
इस ऐप में अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए एप्लीकेशन के बीच में Sell का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
- Sell वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- Post Item Myself पर क्लिक करें।
- प्रोडक्ट की Category को सेलेक्ट करें।
- प्रोडक्ट की फोटो खींचकर अपलोड करें।
- अपना पूरा एड्रेस भरे।
- Condition में अपने प्रोडक्ट का कंडीशन चुने।
- अब Brand नाम लिखें।
- प्रोडक्ट्स के सही Expiry Date को भरें।
- प्रोडक्ट के Size को लिखें।
- प्रोडक्ट का Weight कितना है वो लिखें।
- अब Title को लिखें यानी प्रोडक्ट का नाम लिखे।
- प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन लिखें।
- अब Products कितने में Sell करना है वो Price लिखें।
- आपको Original Price (MRP), Selling Price, और Allow Buyer To Buy In Coins, ये सभी ऑप्शन होगा।
- Original Price (MRP) में जो राशि भरेंगे वह आपके इनकम Coins में मिलेगा।
- Selling Price इसमें जो राशि देंगे वह आपको रुपया में मिलेगा।
- Allow Buyer To Buy In Coins ये ऑप्शन बाजार को आप प्रोडक्ट Coins में बेचना चाहते हैं या नहीं वह है।
- Allow Buyer To Buy In Coins इस ऑप्शन को बंद करने के बाद कोई भी Buyer आपकी प्रोडक्ट को कॉइन में नहीं खरीद सकता है।
- प्रोडक्ट की Price में आप Coins और रुपया दोनों का ऑप्शन दे सकते हैं।
- प्रोडक्ट का प्राइस देने के बाद Save पर क्लिक कर दें।
- वापस माईन इंटरफेस पाने के बाद पोस्ट पर क्लिक कर दें।
- आपका प्रोडक्ट पोस्ट हो गया है कोई भी यूजर्स इसे खरीद सकता है।
Selling Products का कैसे पता करें
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हमने जो प्रोडक्ट सेल किया है उसकी स्थिति क्या है। कितने यूजर्स ने हमारे प्रोडक्ट को View किया है और मेरा प्रोडक्ट बिका है या नहीं। यह सभी जानकारी पाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है। नीचे आपको Selling, Sold और Easy Sell का 3 ऑप्शन देखने को मिल जाता है। आपको Selling पर क्लिक करने पर आपके सारे पोस्ट किए हुए प्रोडक्ट लिस्ट दिख जाएंगे। वहां पर प्रोडक्ट की स्थिति दिख जाएगी कितने Views आए है। कितने लोग लाइक किए है। कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको Sold वाले सेक्शन पर क्लिक करना है वहां आपको बार के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदने जाने पर कंफर्म का ऑप्शन आएगा आप कंफर्म कर देंगे।
Products Buyer को कैसे भेजें
अब आप सोच रहे होंगे कि मेरा प्रोडक्ट बिक गया। अब हम इस खरीदने वाले यूजर तक कैसे भेजे। जैसे आपका प्रोडक्ट कोई यूजर खरीदा है तो आपके पास Sold वाले ऑप्शन में कन्फर्म का ऑप्शन आ जाता है। आप कंफर्म कर देंगे कंफर्म करने के बाद आपको कंपनी लेवल देती है। जिसमें ऑर्डर आईडी नंबर और QR कोड होता है। जिसे आपको प्रिंट करने के बाद प्रोडक्ट को पैकिंग करने के बाद ऊपर में आपको चिपका देना है।
कंपनी आपको दो लेवल Sold वाले ऑप्शन में भेजता है। 1st लेवल में कंपनी ऊपर QR कोड और Buyer का नाम पता और निचे प्रोडक्ट Return के लिए आपका नाम पता और कर कोड देगा। जो की डिलीवरी बॉय के द्वारा स्कैन करके प्रोडक्ट को सबमिट करेगा कि आप प्रोडक्ट को भेज रहे है। कंपनी दूसरी आपको एक स्पेशल लेवल देती है। जिससे आपके ऊपर Buyer का नाम और नीचे Buyer का पता लिख कर चिकना होता है।
प्रोडक्ट्स रिटर्न
किसी कारण बस आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद नहीं आता है। तो वह प्रोडक्ट को रिटर्न कर सकता है और कंपनी से अपनी कॉइन और रुपए की मांग कर सकता है। Buyer के द्वारा प्रोडक्ट रिटर्न करने पर आपको स्वीकार करना होगा। अगर आप रिटर्निंग स्वीकार नहीं करते है तो फिर आप पर FreeUp App कार्रवाई करेगा। आपको कंपनी की Returning पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
अगर Buyer को आपका प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो वह अगर रिटर्न करना चाहता है। तो वह प्रोडक्ट को रिटर्न करेगा तो कंपनी के द्वारा पहले लेवल पर नीचे में ही दूसरा कर QR कोड होता है इसे स्कैन करने के बाद डिलीवरी बॉय Buyer के घर से प्रोडक्ट लेना और वापस आपका पता पर वापस प्रोडक्ट को भेज देना यह कूरियर कंपनी का काम है। Buyer को प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार का त्रुटि नजर आने पर आपके Coins या रुपीस में कमाई नहीं होगी क्योंकि आपका प्रोडक्ट आपके घर तक वापस आ गया है।