अभी के इस डिजिटल मार्केटिंग के टाइम में फाइनेंशियल कई एप्लीकेशन आ चुकी है जो आपको फाइनेंशियल सपोर्ट काफी अच्छी करते है। डिजिटल मार्केटिंग में अभी के टाइम में ऑनलाइन कम्युनिटी टेलीकॉम और फाइनेंस में सबसे आगे मुकेश अंबानी के नेतृत्व में चल रही Jio कंपनी आती है। Jio कंपनी ने इस फाइनेंशियल दुनिया में एक और नई कम रखी है। उन्होंने एक ऐसी एप्लीकेशन लॉन्च किया है वहां पर आपको फाइनेंस से जुड़ी कार्य में काफी मदद मिलेगा। आप किसी फाइनेंशियल App का उपयोग करते है ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज/बिल पेमेंट्स,और शॉपिंग करने और कैशबैक पाने के लिए। तो आज हम Jio कंपनी द्वारा लांच किए गए एक Jio Finance App के बारे में बात करने वाले है।
आज हम आपको बताएंगे कि Jio Finance App क्या है, इसकी विशेषता क्या है, और यह कैसे काम करता है। Jio Finance App आपको कुछ ऐसी खास फीचर्स देती है। जो आपको कोई अन्य बैंकिंग और फाइनेंशियल App शायद नहीं देता होगा। आप अगर Jio Finance App का उपयोग करते है तो आपको इन एक एप्लीकेशन में कई ऐसी सुविधा मिल जाती है। यहाँ इस App में आपकी कई जरूरतें पूरी हो जाती है जैसे - जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, यूपीआई पेमेंट, रिचार्ज/ बिल पेमेंट, शॉपिंग, लोन, और कैशबैक/रिवार्ड्स आदी की आपको सभी विशेषताएं मिल जाता है। Jio कंपनी अपने हर प्लेटफार्म पर अपने यूजर्स को काफी खूबसूरत और सस्ती फीचर्स देता है। Jio Finance App के बारे में अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल्स को पढ़िए और समझिए।
Jio Finance App क्या है?
मुकेश अंबानी के नेतृत्व में चल रही Jio कंपनी ने इस Jio Finance App को 30 मई 2024 को लांच किया। इस App का गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से ज्यादा डाउनलोड है। इस App का प्ले स्टोर पर 4.6 का रेटिंग है। यह एक बैंकिंग एप्लीकेशन है। जहां पर आप Jio Payment Bank में सेविंग अकाउंट खोल सकते है। आप किसी भी अन्य बैंक का UPI आईडी बना सकते है। इस App में आपको जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, यूपीआई पेमेंट, रिचार्ज/ बिल पेमेंट, शॉपिंग, लोन, और कैशबैक/रिवार्ड्स आदि जैसी सुविधा प्रदान की जाती है।
Jio Finance App में ज्वाइन कैसे करें
Jio Finance App में आप गूगल प्ले स्टोर पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे है कि आप App में कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- आप Open कर Login वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर दे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- नंबर पर आएं ओटीपी देकर Submit कर दे।
- आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगेगा।
- अपना जानकारी दें और अपना अकाउंट बना ले।
- अब UPI वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- जिस बैंक में आपका खाता है वो बैंक चुने।
- कुछ अनुमति मांगेगा उसे दे आपका यूपीआई आईडी जनरेट हो जाएगा।
Jio Payment Bank में खाता कैसे खोलें
आप Jio Finance App में जीरो बैलेंस से Jio Payment Bank का सेविंग खाता भी खोल सकते है। Jio payments Bank में आपको कई तरह से Benefits दिए जाते है। इस बैंक की विशेषता यह है कि इसमें आपको किसी भी तरीके से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। आप Jio Finance App में सेविंग बैंक खाता खोलना चाहते है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे हैं कि आप सेविंग खाता कैसे खोल सकते है।
- Jio Finance App में Bank वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- आपसे Phone और SMS का अनुमति मांगेगा अनुमति दे।
- अब 2 Steps Verification आएगा अपना मोबाइल नंबर दें।
- मोबाइल नंबर दे और Proceed पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दे और Proceed करें।
- अब आपको अपना जीमेल आईडी देना है।
- आपकी जीमेल आईडी पर भी OTP आएगा OTP देकर Proceed करें।
- बैंक की तरफ से आए टर्म्स एंड कंडीशन को I Accept करें।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा Platinum Debit Card और JPB Saving Account
- अगर आपको सेविंग अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड भी चाहिए तो प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और सिर्फ अगर सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें।
- दिनों में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें।
- Enter Details में अपना Pan No.और Aadhaar No. दे और Generate OTP पर क्लिक करें।
- आपके सामने UIDAI का पेज आयेगा Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दे Verify & Proceed करें।
- अब आपके सामने आधार और पैन डिटेल आ जाएगा चेक कर ले सही है तो Proceed पर क्लिक करें।
- आगे Proceed Take Selfie पर क्लिक करें और अपना फोटो अपलोड करें।
- अब आपके साथ में पर्सनल डिटेल्स आएगा जैसे - Marital Status, Father & Mother Name, Occupation Source of Income, और Annual Income आदि।
- आगे अपना नॉमिनी डिटेल्स जोड़ ले।
- आगे आपसे पूछा जायेगा कि प्लेटिनम डेबिट कार्ड अत आप यह नाम क्या रखेंगे वह चेक कर Proceed करें।
- अब आपके सामने में फिर से सभी डिटेल्स आएगी चेक करके Proceed कर दें।
- अब Start Call With Agent पर क्लिक करें और अपना Video KYC को पूरा कर लें।
- सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 तक वीडियो केवाईसी होगा एजेंट वीडियो केवाईसी में सारी डॉक्यूमेंट लाइव देखेगा।
- वीडियो केवाईसी हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका सेविंग खाता खुल जाएगा।
Jio Payment Bank की विशेषता
दोस्तों अब हम बात करने जा रहे हैं Jio Payment Bank के Benefits को जानते है। Jio आपको सेविंग अकाउंट और डेबिट कार्ड दोनों पर Benefits देता है। आपको बैंक खाते और डेबिट कार्ड क्या क्या Benefits मिलेगा वो आपको बता देते है।
Saving Account Benefits
- No minimum balance requirement.
- 3.5% interest per annum.
- Free online fund transfer.
- UPI for transaction recharge and bill payment.
- Free monthly statement.
- No SMS charge.
Debit Card Benefits
- Personal accident insurance cover up to ₹2,00,000/
- Per month on bill payments and food delivery plate form
- Daily E-Commerce shopping limit ₹50,000/
- 10 Free ATM transaction per month
- Delhi ATM withdrawal ₹1,50,000/
- Exclusive offers shopping and travel.
- No minimum balance requirement.
- 3.5% interest per annum.
- Free online fund transfer.
- UPI for transaction recharge and bill payment.
- Free monthly statement.
- No SMS charge.
Rewards
इस App में आपको Online रिचार्ज/बिल पेमेंट्स और ट्रांजीशन करने पर आपको कैशबैक और रिवार्ड भी देता है। जो यूजर्स.के लिए अच्छी खबर है। आपको बचत ही बचत होगा।
निष्कर्ष -
आज के इस Article में आपको देखने को मिला की Jio Finance App क्या है और आपको इस.App में कितने Benefits मिलते है। आशा करता हूँ की आपको पूरी सही जानकारी मिला होगा।