Top 6 बेहतरीन Online Business Ideas | कम लागत में घर बैठे शुरू करे यह Online Business

KISHAN JHA
0

 आजकल ऑनलाइन की दुनिया में वह हर चीज मौजूद है जो लोग सो नहीं सकते थे। आजकल कुछ ऐसी चीज नहीं है जो आपके पास बाजार में मिल रहा हो और वह ऑनलाइन आपको ना मिल रहा हो। यहां तक की लोग आजकल घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कर रहे है और ऑनलाइन बिजनेस से घर बैठे बेरोजगारी जैसी समस्याएं को दूर कर रहे है। अगर आप भी बेरोजगार है और आप ऑनलाइन बिजनेस करने के आइडिया को सर्च कर रहे है।



Top 6 Online Business Ideas 

 आज हम आपको Top 6 ऑनलाइन बिजनेस करने की आईडिया बताने जा रहे है। जहां पर आप बहुत ही कम निवेश में अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप अपने इस बेरोजगारी समस्या को दूर कर सकते है। आप एक बिजनेसमैन बन सकते है। अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करने की ठानी है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए आपको ऑनलाइन बिजनेस करने के 6 आइडिया मिल जाएंगे। आशा करता हूं आपके लिए यह कारगर साबित होगा।


1. Recharge Retailer Business 


रिटेल बिजनेस यह सबसे आसानी से शुरू किया जा सकता है। आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप रिटेलर कभी भी बन सकते है और रिटेलर बिजनेस कभी भी शुरू कर सकते है। आपको Retailer Business  करने के लिए आपको एक अच्छी रिटेल एप्लीकेशन की जरूरत होगी। जहां पर आप रजिस्ट्रेशन करके काफी आसानी से रिटेलर बन सकते है। जहाँ आप एक ही Retailer App के अंदर आप मल्टीपल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है। आपको हर एक रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर आपको कमीशन मिलेगा। रिटेलर App आपको रिचार्ज बिल पेमेंट के हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन देता है। आपको आजकल फ्री रिटेलर App कई Google Play Store में मिल जाएंगे जहां आप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करके एक रिटेलर बन सकते है।


2. Cyber Cafe 


अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आप साइबर कैफे भी खोलकर अपनी बिजनेस शुरू कर सकते है। आप साइबर कैफे में आये गवर्नमेंट वैकेंसी के फॉर्म, रिजल्ट देखना, डॉक्यूमेंट बनाना, आदि जैसी डिजिटल मार्केटिंग वाला काम कर सकते है। साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में दुकान या ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से भी अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप अपने लैपटॉप से बिजनेस शुरू कर सकते है। जब आपके ग्राहक अच्छे बन जाएंगे। जब आपका घर से बिज़नस अच्छा चलने लगे तो आप Cafe ऑफिस या दुकान खोलकर के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। 


साइबर कैफे बिजनेस शुरुआत करने के लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास लैपटॉप है तो अपने लैपटॉप से ही आप साइबर कैफे के बिजनेस को शुरू कर सकते है। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरीके के बिजनेस में पूंजी फसाने की जरूरत नहीं होती है। ऑनलाइन कुछ चालान होते हैं जो छोटे-छोटे अमाउंट्स के होते है। वह चलाना अपने बैंक से ग्राहकों के लिए कटवा सकते है और ग्राहकों से डायरेक्ट पैसा आप ले सकते है।


3. Editing 


आजकल Editor की बहुत मांग की जा रही है। काफी ऐसे ऑनलाइन बिजनेसमैन है जो ऑनलाइन एडिटर को हायर करते है और एडिटिंग का काम करवाते है। आप अगर कहीं से एडिटिंग का कोर्स कर लेते है या फिर एडिटिंग करना सिखाते है। तो आप ऑनलाइन अपनी एडिटिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है। बड़े बड़े बिज़नस मेन का Official एडिटिंग का काम ले सकते है उनको आप अपना Client's बना सकते है। 


उदाहरण के लिए अगर कोई YouTuber है। तो उसे अपने यूट्यूब वीडियो को एडिटिंग करने की जरूरत होती है। तो वह Editor से वीडियो को Editing करता है। कोई भी वीडियो शूट करने वाला है तो उसे अच्छे से वीडियो एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर पब्लिश करने की जरूरत होती है। आप वीडियो, बैनर, पोस्टर, PDF, और फोटो, आदि Editor बन सकते है। अपना Editing का Business ऑनलाइन खोल सकते है और ऑनलाइन अपना Client's बना कर काम कर सकते है। यह एक अच्छा बिजनेस माना जाता है। 


4. Designing 


Designing  डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। जिसको डिजाइनिंग करना आता है वह अपना डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। डिजाइनिंग में आप कई तरीके से डिजाइनिंग कर सकते है जैसे PDF/PPT डिजाइनिंग,वेबसाइट डिजाइनिंग, SEO डिजाइनिंग आदि कुछ ईस प्रकार की डिजाइनिंग का काम आप ऑनलाइन कर सकते है। आप अपना Visiting Card के माध्यम अपना Client's बना सकते है। अगर आपको डिजाइनिंग नहीं आता है तो कोई बात नहीं डिजाइनिंग सीखना कोई मुश्किल नहीं है।आप चाहे तो डिजाइनिंग का कहीं अच्छा कोर्स कर सकते है। डिजाइनिंग सीखने के बाद ऑनलाइन डिजाइनिंग की बिजनेस शुरू कर सकते है। 


एक Designer को आजकल Client's काफी जल्दी मिलता है। क्योंकि Designer बहुत ही कम लोग Success हो पाते है। तो आप एक अच्छा Designers है तो अपनी Client's आप बढ़ा सकते है और अपने बिजनेस को काफी जल्दी Grow कर सकते है। डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ भी विशेष पूंजी लगाने की जरूरत नहीं है। आप Course करेंगे उसी में सिर्फ आपकी कुछ निवेश होगी। उसके बाद आप अपने दिमाग की ताकत से ग्राहक को के पूंजी पर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है। ग्राहकों का पूंजी का मतलब है ग्राहक आपको अपनी चीज देगी और आप ग्राहक के Queries के हिसाब से डिजाइनिंग करके उसको प्रस्तुत करेंगे।


5. Photography 


Photography यह भी काफी अच्छा बिजनेस है। आपके पास एक अच्छा कैमरा है और आप अच्छे फोटोग्राफ़र तो आप Photography का Business कर सकते है। बस आपको अच्छे तरीके से फोटो खींचने आना चाहिए और फोटो को एडिटिंग करना अच्छे तरीके से आना चाहिए। आपको फोटो एडिटिंग की ज्ञान नहीं है तो आप पहले अच्छे से सीख ले कहीं कोर्स कर ले की फोटो एडिटिंग कैसे किया जाता है। उसके बाद आप Photography की बिजनेस को शुरू करें। लोग आज कल घरेलु फंक्शन में ऑनलाइन Photographer खोजते है। 


6. Online Services Affiliate 


एफिलिएट मार्केटिंग हमेशा से डिजिटल मार्केट का हृदय रहा है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब आप यह ना समझे कि आपके प्रोडक्ट बेचना है। एफिलिएट मार्केटिंग कई तरीके से किया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस करने के लिए हम आपको एक अच्छा आईडिया देते है। आप बैंकिंग एंड फाइनेंस के सर्विस का मार्केटिंग करें। बैंकिंग एंड फाइनेंस में आपको Bank Account, Demat Account, Loan, Credit Card, merchant Account, Mutual Funds आदि के सर्विस आपको बेचने है। यानी कि आप इन सभी बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस के Link को शेयर करना है। आपके शेयर के Link पर क्लिक करके कोई भी बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस में अपना खाता खोलना है या उपयोग करता है तो आपको Affiliate Income दिया जाता है।  


आप  बैंकिंग एंड फाइनेंस के सर्विस का अच्छे तरीके से ऑनलाइन फैला सकते है। बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस Requirement आदमी को अपना Client's बना सकते है। जिन व्यक्ति को इन सभी बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस की जरूरत होती है। उनको आप सर्विस देकर उनका खाता खुलवा सकते है। आप अपनी एक पहचान बढ़ा सकते है कि हमारे पास अच्छी बैंकिंग एंड फाइनेंस की सर्विस मिलता है। लोग आप पर विश्वास करेंगे और जिनको बैंकिंग फाइनेंस सर्विस की रिक्वायरमेंट होगी। उनको आप उनके रिटायरमेंट के हिसाब से लिंक उसको भेजेंगे और उनका खाता खुलवा देंगे। आपको जरूरत है एक Affiliate App की जो आपको अच्छी सर्विस दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top