Pikashow App Safe or Not | क्या Pikashow App का उपयोग करना चाहिए

KISHAN JHA
0

 मार्केट में एक एप्लीकेशन बहुत धूम मचा के रखी है जिसका नाम है Pikashow कहा जाता है। यह एप्लीकेशन बिना प्रीमियम और अन्य कोई चार्ज लिए बिना आपको मनोरंजन की सारी चीजें बिल्कुल फ्री में देती है। उदाहरण के लिए लेटेस्ट फिल्मे, वेब सीरीज,लाइव टीवी और लाइव क्रिकेट मैच देखने को मिलता है। इन सारे मनोरंजन देखने के साथ साथ पब्लिक के मन में एक सवाल भी आता है। pikashow app safe or not क्या यह एप्लीकेशन सुरक्षित है? 



इन एप्लीकेशन से हम बिल्कुल फ्री में मनोरंजन तो कर रहे है। लेकिन यह बिल्कुल फ्री में हमें इतना कुछ मनोरंजन करने को कैसे दे रहा है। एंटरटेनमेंट के लिए जहां अन्य एप्लीकेशन  प्रीमियम चार्ज के हजारों रुपए देने होते है। यह बिल्कुल फ्री में हमें सब कुछ क्यों दे रहा है। आखिर Pikashow ऐसे क्यों कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि यह Pikashow App सुरक्षित है या नहीं। यह एप्लीकेशन फ्री में आपका मनोरंजन कैसे करवा रही है। आपको अन्य एप्लीकेशन के तुलना में यह बिल्कुल फ्री में आपको एंटरटेनमेंट क्यों दे रहा है।111

क्या Pikashow सुरक्षित है?

Pikashow एक एंटरटेनमेंट देने वाली एप्लीकेशन है। यह आपको फ्री में मनोरंजन के साधन आपको देती है। आपके मन में जो प्रश्न चल रहा है कि Pikashow एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है इसका मतलब यह सुरक्षित नहीं है। उसका उत्तर हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह Pikashow एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं। कोई एप्लीकेशन अगर गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह एप्लीकेशन सुरक्षित नहीं है। गूगल प्ले स्टोर के कुछ नियम और शर्तें होती है जिससे अगर कोई एप्लीकेशन का मालिक पालन नहीं करता है तो उस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। 

उदाहरण के लिए कोई एप्लीकेशन के मालिक एप्लीकेशन में अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कुछ खास फीचर देता है। जो गूगल को लगता है कि यह सही नहीं है या गूगल के प्राइवेसी को लेकर सही नहीं है। तो गूगल ऐसे में नियम और शर्तों के उल्लंघन को लेकर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा देता है। Pikashow की सुरक्षा को लेकर बात करें तो Pikashow आपको एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद कुछ Allow करने को बोलता जाता है। यानी कि आपकी डिवाइस के प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। 

Google Play Store यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है। Pikashow एप्लीकेशन में गूगल को पॉलिसी से जुड़ी खतरनाक नीति मिली होगी इसलिए से प्ले स्टोर पर नहीं रखा गया है। आप खुद सोचिए जितनी भी इंटरटेनमेंट वाली एप्लीकेशन है वह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका मतलब वह गूगल की सुरक्षा पॉलिसी और नीतियों को मानता करता है। गूगल के सुरक्षा पॉलिसी को मानने का मतलब है कि App पर यूजर्स की डाटा और प्राइवेसी सुरक्षित रहेंगे। अतः परिणाम स्वरूप Pikashow पूर्णतः सुरक्षित नहीं है।  Pikashow एप्लीकेशन का आप निश्चिंत होकर उपयोग नहीं करें।

क्या Pikashow फ्री में एंटरटेनमेंट देती है?

अब आप मन में जो भी प्रश्न चल रहा होगा कि Pikashow फ्री में हमको मनोरंजन का साधन क्यों प्रदान करता है। Pikashow में भी प्रीमियम सर्विस उपलब्ध है। जिनको इच्छा होती है वह पैसा दे कर प्रीमियम सर्विस लेते हैं। जो प्रीमियम सर्विस लेते है उनको विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है वह बिना विज्ञापन देखें मनोरंजन कर सकते है।  Pikashow ने अपने फ्री यूजर्स का भी पूरा ख्याल रखा है। फ्री यूजर को भी प्रीमियम एंटरटेनमेंट देता है लेकिन फ्री यूजर्स को विज्ञापन देखना होता है। 

अगर आप प्रीमियम का पैसा नहीं देंगे तो कंपनी आपको विज्ञापन देखने को बोलेगा। आप विज्ञापन जो देखोगे उस कंपनी की कमाई होती है इसलिए कंपनी आपको प्रीमियम सर्विस फ्री में देता है। Pikashow यह कई Ad Network लगा रखा है उस से उनको इनकम आती है। आप जब भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करते है आपको गूगल के विज्ञापन देखने को मिलेगा। क्योंकि उनको Ads से कमाई हो जाती है और उनको प्रीमियम चार्ज लेने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top