लोग अपनी जिंदगी में बचत को लेकर बहुत कुछ सोचते है। दोस्तों अगर आपको एक ऐसा Online Digital Wallet मिल जाए। जहां पर आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर दिन बचा सकते है तो आपके लिए कितना अच्छा बात होगा। हर व्यक्ति का सपना होता है वो लाइफ में कुछ करना चाहता है। या फिर जो लाइफ में कुछ आज बना है। वह अपनी छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए सफल हुआ है। दोस्तों आज हम आपके बीच में एक ऐसा फाइनेंशियल Online Digital Wallet एप्लीकेशन की बात करने वाले है। जहां पर आप अकाउंट खोलकर अपनी कमाई को सेविंग कर सकते है। अपने कमाई का सही उपयोग भी कर सकते है।
हम ANQ App की बात आज करने वाले है। यह एक ऐसा फाइनेंशियल एप्लीकेशन है जहां पर आप डिजिटल वॉलेट खाता खोल सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको प्रीपेड डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कहीं भी पैसा खर्च करते है तो आपको रिवार्ड्स भी मिलता है। आप इस एप्लीकेशन के बारे में जानने का इच्छुक है तो आप हमारे साथ बने रहिए। इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको समझ में आ जाएगा। यह डिजिटल वॉलेट क्या है और यह आपके लिए कितना उपयोगी हो सकता है।
ANQ App क्या है?
यह एक फाइनेंशियल Digital Wallet App है। यह कंपनी ANQ Digital Finserv Pvt Ltd के नाम से रजिस्टर्ड है। ANQ App गूगल प्ले स्टोर पर स्थित है। प्ले स्टोर पर 5 लाख से ज्यादा इनके डाउनलोडर है और 3.6 की रेटिंग है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप एक डिजिटल वॉलेट खाता खोल सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको प्रीपेड डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। आप डेबिट कार्ड के माध्यम से कहीं भी वॉलेट का पैसा खर्च करते हैं तो आपको रिवार्ड्स भी दिए जाते हैं।
ANQ में खाता कैसे खोले
आप Anq App में खाता खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट और रेकुइरेमेंट की जरूरत होगी। आपके पास वह डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप काफी आसानी से इसमें खाता खोल सकते है। हम आपको नीचे डॉक्यूमेंट और खाता कैसे खोला जाता है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
खाता के लिए जरूरी है
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- घर\ऑफिस का पत्ता
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
आदि चीज आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए। तब जाकर आप इसमें खाता खोल सकते हो। खाता कैसे खोलना है नीचे हम आपको कुछ स्टेप में बताने जा रहे है। सभी स्टेप को ध्यान से पढ़िए और समझिए कि आपका खाता कैसे खुलेगा।
Account Opeing Process
- प्ले स्टोर से जाकर Anq App डाउनलोड कर ले।
- App को ओपन करें।
- कंटिन्यू वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब Continue पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दे और नीचे Verify वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने में Continues आएगा उस पर क्लिक करें।
- सिम कार्ड सेलेक्ट करें और Send msg पर क्लिक करें।
- फिरसे Continue पर क्लिक करे।
- याद रखें जिस नंबर से आप रजिस्टर कर रहे है वह नंबर आपके इसी डिवाइस में लगे होनी चाहिए।
- अपना जीमेल आईडी दे और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने में ₹1499/ प्लेटफार्म फ्री आया होगा।
- आप 1D743FC3CFA Referral कोड उपयोग करेंगे तो या राशि कम हो सकता है।
- राशि भुगतान करने के बाद Done पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर देना है और Sent OTP पर क्लिक करें।
- आप आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी दे।
- आपको पैन कार्ड नंबर देना है और Verify करना है।
- आपके सामने आपका एड्रेस आएगा तो उसे कंफर्म कर दे।
- अब कंपनी की आए टर्म्स एंड कंडीशन को I Agree पर क्लिक करे।
- आपके सामने में कंपनी का प्रीपेड x कार्ड आ जाएगा।
- आपको नीचे दिए गए Get X Card पर क्लिक करना है।
- फिर से कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा ओटीपी दे।
- I Authorise पर क्लिक करें।
- अब नीचे Yes Naam US Pen Correct वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी आधार पर जो डिटेल्स है वह आ जाएगा सही है तो Proceed करें।
- अब आपको अपनी सेल्फी लेनी है।
- उसके बाद आपके प्रीपेड कार्ड सामने आएंगे।
- प्रीपेड कार्ड में क्या नाम रखना है वह नाम रखकर कंटिन्यू।
- Manage कार्ड में आप अपने कार्ड को मैनेज कर ले।
- Anq में आपका खाता खुल गया है।
X Card Benefits
आप अगर X प्रीपेड कार्ड का उपयोग करते है तो आपको कई सारे फायदे कार्ड में मिल जाते है। जो कि आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। हम आपको नीचे कार्ड के कुछ बेनिफिट्स बताने जा रहे है।
3% Rewards
जब भी आप कार्ड के माध्यम से कहीं भी पैसे खर्च करते है तो आपको यह upto 3% का कैशबैक के तौर पर रिवार्ड्स देते है।
Online Transaction
कार्ड से आप 2 लाख तक का ट्रांजैक्शन महीने में कर सकते है।
ATM Withdrawal
आप इसे कार्ड के माध्यम से ATM से विड्रोल भी कर सकते है। आपको शुरुआत में ₹2000/ तक का कैश निकालने का मौका दिया जाएगा। आगे जाकर यह लिमिट बढ़ जाएगा।
Brand Rewards
कंपनी यहां पर आपको कई सारे ब्रांड से जोड़ कर रखा है। किसी अन्य ब्रांड के साथ आप कार्ड के माध्यम से शॉपिंग कर पैसे स्पेंड करते है तो आपको 1% का कैशबैक दिया जाता है।
Shopping
Anq ने अपने साथ कई बड़े ब्रांड को मिलकर रखे है। अगर आप अन्य किसी भी ब्रांड के साथ शॉपिंग या वाउचर लेते है Anq wallet के माध्यम से तो आपको एक बेहतरीन बंटी रिवॉर्ड मिलता है।
ANQ Credit Card
इस एप्लीकेशन में आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible है तो आपको काफी आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। Anq में Yes Bank का PI - PHI क्रेडिट कार्ड मिलता है। Anq का क्रेडिट कार्ड आपको Yes. Bank के तरफ से आपको मिलता है। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको इसके द्वारा दिए गए प्रीपेड कार्ड का उपयोग करना होगा। उसके बाद आप Eligible होते है क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए।
Credit Card कैसे Apply करें
- क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- Get started पर क्लिक करें।
- Yes I Have Let's Get Started सेलेक्ट कर के कन्फर्म पर क्लिक करें।
- आपका Details आएगा नाम मोबाइल नंबर, पैन नंबर, जन्मतिथि और जेंडर सही है तो Lock goods पर क्लिक करें।
- आपको क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट दिखाई देगा टर्म्स एंड कंडीशन को क्लिक करे Confirm And Apply Now पर क्लिक करें।
- अपना एड्रेस दे और Yes Check Eligibility पर क्लिक करें।
- अपना Area का पिन कोड दे और Verify करें।
- आपके सामने में आपका रेजिडेंट एड्रेस आ जाएगा जो आपने दिया है। Yes Check Eligibility पर क्लिक करें।
- अब नीचे दिए गए Swift To Add Rupay Credit Card पर क्लिक करे।
- अपना लोकेशन को Allow करें।
- आपका ईमेल, मटेरियल स्टेटस, और पिता का नाम दे कर कंटिन्यू करें।
- आप Salaried या Self Employed वह सेलेक्ट करके कंटिन्यू करें।
- आप अगर Occupation जो सेलेक्ट किए है उसकी पूरी जानकारी दीजिये।
- अपना एरिया का पिन कोड दे और Verify करें।
- अपना Workplace Address देकर सबमिट करें।
- अपना रेजिडेंट पता सेलेक्ट करें और कंटिन्यू करें।
- अपना आधार नंबर दे वह आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी देकर सबमिट करें।
- अपना Video Kyc के अप्लाई करें।
- आप वीडियो कॉल की प्रतीक्षा करें।
- एजेंट वीडियो कॉल करेगा आप एलिजिबिलिटी है तो क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।
Credit.Card Benefits -
- Per Month 1 Lakh Limit
- UPi Transaction
- Spends Rewards
- Brands 16% Shopping Rewards
- EMI
- Pay Later
Credit Card Charges -
- Zero First Year Membership Fee
- Zero Renewal Membership Fee
- 3.80% per month (45.60% annually) on Revolving Credit
- Minimum 1% of transaction value or Rs 199 whichever is higher will be levied on all Rental transactions greater than Rs 1. Please note that rental transactions are capped at 3 per 30 days period.
- Minimum 1% of transaction value or Rs 1 whichever is higher will be levied on all Wallet transactions greater than Rs 1.
- A charge of 1% will be applicable on all utility transactions on Spends above ₹15,000 in a month. Fee capped at Rs.3000 per transaction