दोस्तों अगर आप Prepaid या Postpaid अपने पसंद के VIP या FANCY नंबर अगर लेना चाहते है तो आज आपको हम सही तरीका बताने वाले है। जिसकी मदद से आप सही तरीके से अपने मनपसंद की Choice किए हुए नंबर ले सकते है। आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का प्रीपेड या पोस्टपेड सिम का अपने चॉइस के हिसाब से नंबर ले सकते है। इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
अगर आप चाहते है कि हम VIP नंबर ले और उसकी प्रक्रिया को समझे। तो हम वर्तमान में चल रहे सभी टेलीकॉम कंपनी की आप VIP नंबर कैसे ले वह प्रक्रिया आपको बताने वाले है। ताकि आप जिस भी कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है उस कंपनी का आप अपने हिसाब से चुनकर VIP नंबर ऑर्डर कर सकते हैं और सिम आपके घर तक पहुंच जाएगा। आप यह जानकारी समझना चाहते है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें और समझिए।
VIP No. क्या होता है?
हम आपको समझाने के लिए यह भी बताना चाहते हैं कि आखिर VIP नंबर क्या होता है। और लोग विप नंबर क्यों लेना चाहते है। VIP नंबर को लोग अलग-अलग नाम से भी पुकारते हैं कोई Choice Number कई लोग इसे Fancy Number और कई VIP Number बोलता है। दोस्तों देखो VIP नंबर वह नंबर होता है। जिसमें आप खास अंक को चिन्हित करते है। जैसे किसी का कोई लकी नंबर होता है। कोई मोबाइल नंबर में अपना डेट ऑफ बर्थ रखना पसंद करता है। कोई ऐसा नंबर लेना चाहते है जो किसी को बोले तो सुनते ही एक बार में नंबर उनको याद हो जाए।
सीधा कहूं तो VIP नंबर लोग अपने मोबाइल नंबर को सरल और सुगम बनाने के लिए भी पसंद करते है। आपका भी कोई पसंदीदा अंक है या लकी नंबर या आप अन्य कोई अंक जो अपना अध्यापक नंबर में पाना चाहते है तो आप काफी आसानी के साथ पा सकते है। मुख्य अभी 3 कंपनियां है जो पूरे टेलीकॉम मार्केट पर राज कर रहा है। AIRTEL, VI और JIO लोग यह 3 कंपनी में से किसी एक कंपनी को पसंद करते है।
नोट :-
दोस्तों आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको दें वर्तमान में आप किसी भी कंपनी का VIP नंबर तभी ले सकते है। जब आप उदाहरण के लिए कोई मोबाइल नंबर कंपनी को देंगे और उनको बताएंगे कि इससे जुड़ी मुझे नंबर दे। कंपनी आप जो नंबर प्रस्तुत करेंगे उसी से जुड़ी हुई आपको कई नंबर प्रस्तुत करें गा। इसमें से कोई आपको एक नंबर चुनना होगा।
Jio का VIP No. कैसे ले
दोस्तों अगर आप जियो का VIP नंबर लेना चाहते है तो आपको नीचे हम कुछ स्टेप में बताने जा रहे है समझे की कैसे आपको VIP नंबर के लिए अप्लाई करना है।
- Google पर सर्च करें Jio Choice Number
- Jio का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
- अब वह मोबाइल नंबर दर्ज करें। जिस मोबाइल नंबर से जुड़ी आप VIP नंबर लेना चाहते है।
- अब Generate OTP करें।
- मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा दर्ज करें।
- अब OTP को वेरीफाई करें।
- अपना नाम और एरिया पिन कोड लिखें।
- अब Extract Matching No. दिख जाएगा।
- आप इनमें से कोई एक नंबर कब चेंज करें।
- अब Book Now पर क्लिक करें।
- ₹50/ का Payment करें।
आपको मैचिंग नंबर लेने के लिए ₹50/ का फीस लगता है। वह भी पे करने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर आपके घर पर सिम कार्ड भेज दिया जाता है। आपको सिम कार्ड लेकर अपने नजदीक जो कंपनी की सिम ली है। उसके ब्रांच में जाए और सिम को एक्टिव करवा ले।
VI का VIP No. कैसे ले
हम आपको नीचे एक स्टेप में बताने जा रहे है कैसे आप भी VI का VIP फैंसी नंबर को ऑर्डर कर सकते है। यह भीम ऑनलाइन होती है। तो आप काफी आसानी के साथ इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। नीचे स्टेप को समझाइए।
- Google पर सर्च करें VI Choice Number
- Jio का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
- Postpaid या Prepaid का चयन करें।
- अपना एरिया का पिन कोड दें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब वह मोबाइल नंबर दर्ज करें। जिस मोबाइल नंबर से जुड़ी आप VIP नंबर लेना चाहते है।
- नीचे Select VIP Fancy Number का ऑप्शन दिया है।
आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन दिख जाएंगे जैसे फ्री सर्च, मैचिंग नंबर, स्पेशल डेट, Sum Number, Number End With, स्पेशल नंबर आदि आप इन सभी ऑप्शन का अपने हिसाब से VIP नंबर लेने के उपयोग कर सकते है। आप प्रीमियम और फ्री दोनों में सर्च कर सकते है। हम आपको पर्सनल विचार देंगे कि आप फ्री ऑप्शन को छूने और यहां पर अपना विप नंबर का चयन करें।
अब आपको Rs.349/ या कोई भी एक रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करना होगा। प्लान सेलेक्ट करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया कर सकते है। इसमें आपका पूरा नाम और एड्रेस मांगा जाएगा। उसके बाद आपकी OTP सत्यापन करना होता है। यह नंबर ऑर्डर कर सकते है। विशेष जानकारी के लिए नीचे वीडियो दिया गया है। वीडियो की मदद ले सकते है।
Jio VIP No. Full Process Video -
Airtel का VIP No. कैसे ले
जैसे आप JIO और VI का फैंसी नंबर ली है। उसी प्रकार आप एयरटेल का भी काफी आसानी के साथ फैंसी नंबर ले सकते है। जो नंबर आपको पसंद हो वह नंबर आप यहां पर Use कर सकते है। नीचे हम कुछ स्टेप में आपको बता रहे है कि एयरटेल का फैंसी नंबर आप कैसे ले सकते है।
- एयरटेल App या वेबसाइट पर login करना है।
- चॉइस मोबाइल नंबर सर्च करें।
- अपना मोबाइल नंबर दे ओटीपी दे।
- अपना नंबर चेंज करें
- आईडी प्रूफ दे घर का डिलीवरी एड्रेस दे।
- पेमेंट करके सबमिट कर दे।
निष्कर्ष -
आज हमने आपको बताया कि आप AIRTEL, VI और JIO में अपना विप या फैंसी नंबर कैसे ले सकते है आशा करता हूं की पूरी जानकारी अच्छे से मिली होगी।


