How To Investment In Mutual Funds With Bajaj Finserv हिन्दी में

KISHAN JHA
0

 आप Mutual Funds में इन्वेस्ट करने का सोच रहे है और आप चाहते है कि आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा म्युचुअल फंड में निवेश करें। तो आज हम आपके साथ एक ऐसी प्लेटफार्म शेयर करने वाले है। जहां पर आप म्युचुअल फंड के लिए खाता काफी आसानी से खोल सकते है। म्यूचुअल फंड में आप काफी सरलता से अपना निवेश कर सकते है। 



म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि म्यूचुअल फंड एक जोखिम भी है। इसमें आपको अपने हिसाब से अपनी बचत को ध्यान में रखते हुए यह जोखिम लेना है। हम आपको Bajaj Finserv के बारे में बताने वाले है। इस प्लेटफोर्म में आपको कई सारी कंपनियों की म्युचुअल फंड में निवेश करने का ऑप्शन मिल जाता है। आपका सफलता के साथ Bajaj Finserv के द्वारा म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है। 


Bajaj Finserv क्या है?


बजाज कंपनी के द्वारा Bajaj Finserv App और Website लॉन्च किया गया है। यह एक फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है। जहां आप बैंकिंग और निवेश की सारी सेवाओं का उपयोग कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारी सेवाएं प्रदान करता है। 

Mutual Funds के लिए खाता कैसे खोलें 


दोस्तों Bajaj Finserv में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको Bajaj Finserv App या Website में खाता खोलना होगा। उसके बाद आप सभी कंपनियों का म्युचुअल फंड कंपेयर करके आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते है। हम आपको निचे बताने जा रहे है कि Bajaj Finserv में के म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए खाता कैसे आप बना सकते है। 

  • Play Store से Bajaj Finserv App डाउनलोड कर ले या वेबसाइट पर जाएँ। 
  • मोबाइल नंबर दे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी देकर सबमिट करें।
  • अब आपके सामने में Verify Your Details आएगा। 
  • पैन नंबर, नाम, और जन्मतिथि, दें कर टर्म और कंडीशन को Accept करें Check Kyc Status करें।
  • अपना ईमेल आईडी दे और Send OTP पर क्लिक करें। आपकी ईमेल पर ओटीपी आएगा ओटीपी दे कर Verify करें।
  • अपना बेसिक डिटेल भरें Gender, Occupation, Address दो और  Proceed करो।
  • अपना बैंक डिटेल दर्ज कर Proceed करें।
  • अब Verify Account Details अब क्लिक करें।
  • अपना Signature अपलोड कर Proceed करें।
  • अपना नॉमिनी डिटेल दें। 
  • नॉमिनल डिटेल नहीं देना चाहते है तो Later पर क्लिक करें।
  • आपका खाता खुल चुका है।
  • अब Risk Profiling पूरा करें।

यह सभी Steps को अगर आप अच्छे से फॉलो करते हैं। तो आप Bajaj Finserv में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए अपना खाता तैयार कर लेंगे।



Mutual fund में निवेश कैसे करें


दोस्तों अब बात आती है कि आप म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करेंगे। म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी सरल है।आपको सही तरीके अच्छे से मालूम है तो काफी आसानी के साथ आप यहां पर निवेश कर सकते है। हम आपके निवेश करने के तरीके भी बताएंगे। नीचे दिए गए स्टेप में मैंने आपको बताया है कि किस तरीके से आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है।

  • एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जा कर Investment वाले सेक्शन में जाएं। 
  • अब Mutual Funds पर क्लिक करें।
  • Executive पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने में कई सारी कंपनी की म्युचुअल फंड आ जाएंगे। 
  • जिस कंपनी के म्युचुअल फंड में आप निवेश करना चाहते है उस कंपनी को चुने।
  • किसी कंपनी का म्युचुअल फंड को सेलेक्ट करें।
  • निवेश करते टाइम आपके सामने में SIP और LUMPSUM दो ऑप्शन आएगा।
  • अपने हिसाब से इन दोनों ऑप्शन में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब Invest Now पर क्लिक करें।
  • अपना Payment Method को चुने।
  • Confirm Order पर क्लिक करें।
  • आपसे पैन नंबर मांगा जाएगा पैन नंबर दे कर Proceed करें।
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी देकर Proceed कर Verify करें।
  • राशि का भुगतान (Pay) करें।
  • आपका राशि म्युचुअल फंड में निवेश हो चुका है।

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद अब काफी आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बाद आपको अपनी सभी जानकारी आपको Portfolio में देखने को मिल जाएगा। Portfolio में आप अपने म्यूचुअल फंड में निवेश की राशि का सभी जानकारी और स्थिति को देख सकते है।


SIP क्या होता है?


SIP का पूरा नाम Systematic investment plan है। हम आपको SIP का अर्थ बताते है। SIP में आप म्युचुअल फंड में निवेश किए गए राशि का समय चुन सकते है। आपके द्वारा चुने गए समय के अनुसार हरेक महीने आपके बैंक खाते से Automatically म्यूचुअल फंड में होने वाले निवेश राशि काट ली जाएगी और म्युचुअल फंड में निवेश कर दिया जाएगा।


LUMPSUM क्या होता है?


अगर आप म्यूचुअल फंड में LUMPSUM का ऑप्शन चुनते है। आपको इस ऑप्शन में म्युचुअल फंड में एक बार इन्वेस्ट करने का अवसर मिलता है। इस ऑप्शन को चूस करने पर आपके अकाउंट से Automatically बैलेंस नहीं काटा जाता है। क्योंकि आप सिर्फ एक बार निवेश के लिए या ऑप्शन चुना है। LUMPSUM में आपको फायदा या मिलेगा कि आप बाजार के स्थिति के मुताबिक आप कभी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है। 


Mutual Funds का स्थिति  कैसे देखें 

  • Bajaj Finserv App या वेबसाइट पर जाएँ।
  • म्यूचुअल फंड पर क्लिक करें। 
  • आपको Quick Link दिखेगा।
  • यहां आपके Portfolio, Orders, MF Profile, Open MF Account आदि ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Portfolio पर क्लिक करके आप अपने म्युचुअल फंड का स्थिति देख सकते है।
  • Orders पर आप जितने भी म्यूचुअल फंड्स लेंगे वह आपको प्रोसेसिंग में दिखेगा। 
  • Profile में आपकी म्युचुअल फंड आपकी अपनी सभी जानकारी दी जाएगी।

आप म्युचुअल फंड में निवेश करने के बाद इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपनी म्युचुअल फंड में निवेश किए गए स्थिति को देख सकते है और उसे कंट्रोल भी कर सकते है। 


Note - इस Article के माध्यम सही जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गयी है। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से राय विचार या सलाह नहीं देते है। म्यूचुअल फंड एक जोखिम है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आप विशेषज्ञों से राय विचार जरूर ले। म्यूचुअल फंड में आप अपने हिसाब से निवेश के जोखिम उठाएं। 


निष्कर्ष - 


हमने इस आर्टिकल्स में आपको बताया की Bajaj Finserv से आप म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश कर सकते है। आशा करता हूं कि जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और सभी जानकारी आपको नहीं मिला होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top