अभी के समय में दुनिया के वह तमाम बड़ी हस्ती वाली कंपनियां जो डिजिटल मार्केटिंग में अपना भूमिका निभा रहे है वह दूसरे AI टूल्स को नीचे दिखाने के लिए अपनी लेटेस्ट और शक्तिशाली AI लॉन्च कर रहे है। हाल में चीन के द्वारा DeepSeek AI लॉन्च किया गया है और DeepSeek AI को इतना महत्व दिया जा रहा है कि हर कोई DeepSeek AI को एक बार उपयोग करके जरूर देखना चाहता है। DeepSeek AI आने के बाद Twitter के मालिक एलन मस्क ने घोषणा किया कि वह अपना Grok AI का नया वर्जन लॉन्च करने वाले है।
एलन मस्क ने शुरुआती दौर में भी अपना AI लॉन्च किए थे। अब उन्होंने नए रूप में अपने AI टूल्स को अपग्रेड किया है। उन्होंने बताया है कि यह AI डिजिटल मार्केटिंग के दुनिया में एक इतिहास रचेगा। दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एलन मस्क के घोषणा के अनुसार कौन से AI टूल्स का लॉन्चिंग किया जा रहा है। दोस्तों हम आपको एलन मस्क के द्वारा लॉन्च किया जा रहे शक्तिशाली AI की पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
मास्क एलन के नई AI
जैसे कि ऊपर हमने बताया है कि एलन मस्क अपनी नई AI लॉन्चिंग की घोषणा कर चुके है। एलन मस्क के द्वारा बताए गए बातों से या साबित हो रहा है कि उनके द्वारा लांच किए गए AI काफी ताकतवर होने वाला है। यह AI कोडिंग और लाइव स्ट्रीम गेमिंग वालों के लिए काफी सहायक होने वाला है। यह AI वह लोगों को काफी मददगार होगा जो कोडिंग और लाइव गेम खेलते है। एलन मस्क ने कहा है कि उनका Grok 3 AI आ गया है जो उपयोग करने में आसान और कई सारी फंक्शन के साथ लांच हुआ है।
New Grok 3 AI
दोस्तों बात करते है नई लॉन्च किया जा रहे Grok 3 AI के बारे में। Grok 3 AI 18 फरवरी 2025 को लांच हुआ है। यह अभी Demo में चल रहा है। एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट करके यह घोषणा की 18 फरवरी 2025 को Grok 3 AI का डेमो वर्जन लॉन्च किया जा रहा है। इस AI को बनाने में 6 मिलियन डॉलर की खर्च हुई है। इस AI को न्यू अपग्रेड वर्जन पर लॉन्च किया गया है। Grok 3 AI का खुद का डाटा स्टोर है। इस Grok 3 AI को यूजर के द्वारा सर्च किये गये सवालों के जवाबों के लिए इन्टरनेट से डाटा कलेक्ट नहीं करना पड़ेगा क्यों की Grok AI के पास खुद का Database बनाया गया है। इस AI में Large Language ,Model और मशीन लर्निंग की नई डेटाबेस पर लॉन्च किया गया है। कहा जाता है। इस Grok 3 AI में नई तकनीक का उपयोग किया गया है और यह AI चैटिंग के साथ-साथ नए मेनू का भी फंक्शन दे रहा है।
Grok AI
यह AI काफी समय पहले लांच किया गया था। बहुत से लोग X (Twitter) App में इसका इस्तेमाल कर रहे है। यह AI लोगों को काफी मदद कर रहा है। अगस्त 2024 में Grok AI की लॉन्च हुई थी। क्योंकि यह AI ट्विटर जैसी बडी एप्लीकेशन में दिया गया है। जिसका उपयोग यूजर्स काफी सफलता के साथ करते है। यह AI यूजर्स को काफी पसंद भी आया था। क्योंकि यह ट्विटर एप्लीकेशन में ही है। यह AI की सफलता को देखते हुए कुछ महीनों बाद Grok 2 लांच किया गया। इस AI का उपयोग करने के लिए कोई बाहरी वेबसाइट या अन्य प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं होती है। जो ट्विटर एप्लीकेशन उपयोग कर रहा है वह ट्विटर के साथ-साथ इस AI का भी उपयोग करते रहे है।
Grok 3 AI की विशेषता
इस AI की कई सारी विशेषताएं है। हम आपको इस AI की कुछ खास विशेषताएं बताने जा रहे है। नीचे आपको 5 विशेषताएं बताई गई है। ध्यान से इस विशेषताओं को पढ़िए और समझिए।
1. Coding & Live Gaming
इस AI की विशेषता यह लोगों को कोडिंग और गेमिंग की दुनिया में काफी मदद करने वाला है। इस AI से कोडिंग करना और लाइव गेमिंग में काफी मददगार साबित होने वाला है। जो लोग लाइव गेमिंग करने वाले या गेम को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह AI काफी मददगार साबित होगा। जो वेबसाइट कोडिंग, HTML, JAVA, और PYTHON का कोडिंग करने में अपना इंटरेस्ट रखते है। वह कोडिंग को लेकर काफी बड़ा सहायक Grok 3 A बन सकता है।
2. Self Database
एलन मस्क के द्वारा बताया गया है कि Grok 3 AI का खुद का डाटा सेंटर है। अभी तक आए सभी AI इंटरनेट से डाटा यूजर्स को देता था। लेकिन Grok 3 AI खुद का डाटा सेंटर बनाया है। एलन मस्क का कहना है कि 1 लाख से ज्यादा GPus हमारे AI के साथ जुड़ा है। इस AI से बड़ी-बड़ी स्क्रिप्ट लिखवाई जा सकती है।
3. AI को आने में लगा समय
इस AI को टेस्टिंग और लॉन्चिंग के दौरान 122 दिनों का समय लगा है। इस AI को तैयार करने में इतने लंबे समय के साथ-साथ इसकी प्रक्रिया और डेटाबेस खुद का होगा।
4. Voice Ask
इस AI में वॉइस सिस्टमैटिक से तैयार किया गया है। जिससे यूजर्स वॉयस के माध्यम से अपना सवाल रख सकते है। AI के द्वारा उनको वॉइस वीडियो, इमेज, विडियो और टेक्स्ट में जवाब दिया जाएगा। यूजर्स ताई कर सकते है कि उनके द्वारा सर्च किए गए जानकारी किस रूप में चाहिए।
5. भाषाएं
Grok 3 कई सारी भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है। यूजर्स के द्वारा सर्च किए गए सवालों को Grok 3 उनके द्वारा पसंद किए गए भाषाओं में जवाब देगा। यानी कि यूजर्स अपने सवाल का जवाब अपनी भाषाओं में मांग सकते हैं। Grok 3 में हजारों से ज्यादा भाषाएँ जोड़ी गई है।
Grok 3 का उपयोग कैसे करें
रिपोर्ट के अनुसार Grok 3 AI का इस्तेमाल सबसे पहले X (Twitter) यूजर्स कर पाएंगे। X App पर यह लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड कर दिया गया है। एप्लीकेशन के मेन्यू में Grok 3 का ऑप्शन मिल जाएगा। यूजर्स इस AI का इस्तेमाल उनकी वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इस AI का उपयोग करना बहुत ही सरल है इनकी वेबसाईट www.grok.com पर जाकर इस AI का उपयोग कर सकते है। आप गूगल पर जाकर उनकी वेबसाइट को डायरेक्ट सर्च कर सकते है। उनकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना खाता बनाना होगा। खाता बना लेंगे उसके बाद आप इस AI का उपयोग काफी सफलता के साथ कर सकते है। इस AI में नई मेनू का भी फायदा देख सकेंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल्स में आपने सीखा Grok 3 AI क्या है और इसकी उपयोग विशेषताएं। आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।