अगर आप भी इस बेरोजगारी के दौर से परेशान है और आप खुद की कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है। आज हम आपके बीच में एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी लेकर आ चुके है। जिससे आप स्वीकार करके घर बैठे बिना कोई पूंजी लगाई इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। हम जो अपॉर्चुनिटी के साथ आपको जुड़ने के लिए बोल रहा है यह बहुत बड़ी Brand है। इसके साथ जुड़कर पैसे कमाने में आपको काफी खुशी और कैरियर बन जाने की विश्वास मिलेगा। अगर आप मार्केटिंग स्किल रखते है तो यह अपॉर्चुनिटी आपके लिए बेहतर साबित होगा। इस अपॉर्चुनिटी के साथ जुड़कर आप अपने जीवन में काफी कुशल रहोगे।
दोस्तों आज हम आपको PNB MetLife Agent बनाने के बारे में बताएंगे। कैसे आप एजेंट बन के अपने करियर की नई शुरुआत कर सकते है। पीएनबी मेटलाइफ का एजेंट बनना काफी आसान है। उनके कुछ क्राइटेरिया है जिसे काफी आसानी के साथ आप पूरा कर सकते है और आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से उनकी वेबसाइट पर जाकर एजेंट बन सकते है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी प्रक्रिया बताएं है कैसे आप पीएनबी मेटलाइफ के एजेंट बन सकते है।
PNB MetLife क्या है
बहुत से हमारे दोस्त जो पहली बार PNB MetLife के बारे में सुन रहे है। उनको यह नहीं पता होगा पीएनबी मेटलाइफ क्या है। दोस्तों आपको बता दूं कि आप पीएनबी बैंक के बारे में जरूर जानते होंगे। पीएनबी ग्रुप का ही एक हिस्सा है पीएनबी मेटलाइफ पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस लोगों को देने का काम करता है। पीएनबी मेटलाइफ में कई सारे इंश्योरेंस आपको एक साथ लेने को मिल जाता है। उदाहरण के लिए लाइफ इंश्योरेंस, होने इंश्योरेंस, और व्हीकल इंश्योरेंस आदि।
What Is PNB MetLife Help Video -
PNB MetLife Agent बनने के फायदे
दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बता दे की पीएनबी मेटलाइफ का एजेंट बनने के फायदे क्या है। जब तक आपको इसके फायदे के बारे में नहीं पता होगा आप उनके एजेंट क्यों बनेंगे। दोस्तों पीएनबी मेटलाइफ के एजेंट बनने के कई फायदे है। पीएनबी मेटलाइफ के एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इनके एजेंट प्रोग्राम में जुड़कर अपनी करियर बना सकते हैं और आप अच्छा पैसा कमा सकते है। हम नीचे इसके कुछ फायदे आपको बता रहे हैं जिसे ध्यान से समझिए।
- यह आपके लिए करियर के लिए एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है।
- पूरी तरीके से आप Independence बनकर रहेंगे।
- किसी एजुकेशन की खास सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।
- आपका मार्केटिंग स्किल मजबूत होगा।
- आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है।
- कमाई के तौर पर आपको बेहतरीन कमीशन मिलेगा।
- एजेंट बनने के लिए कोई पूंजी लगाने की जरूरत नहीं।
- PNB प्रोफेशनल ब्रांड के साथ जुड़ने का मौका।
एजेंट बनने के लिए Eligibility
पीएनबी मेटलाइफ के एजेंट बनने के लिए कुछ Eligibility, Work Profile और नियम और शर्तें है जिससे आपको पूरा करना होता है। हम आपको बताने जा रहे है कि इन सारे क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना होता है। आप अगर समझ लेते है तो काफी सफलता के साथ आप इन क्राइटेरिया को समझ सकते है और पूरा भी कर सकते है। PNB Metlife एजेंट बनाने के नियम और शर्तों को यहाँ कर पढ़ें
Make Agent Criteria
- Entrepreneurial skills
- Selling and influencing ability
- Good communication skills
- Perseverance
- Planning and organizing skills
- High values and ethics
- Openness to learn
Work Profile
- Identifying prospects
- Determining their needs
- Offering the right solution
- Collecting references
- Enhancing knowledge
- Being compliant and ethical
- Being disciplined
मुख्य आपको इन दो चीजों का ध्यान रखना होता है। एलिजिबिलिटी और वर्क प्रोफाइल इन दो चीजों को आप ध्यान रखें और अगर आप एजेंट बनने को तैयार है तो यह दोनों खूबियां आपके अंदर होगी।
एजेंट बनने के लिए Apply कैसे करें
अगर आप एजेंट बनने का मन बना लिए है तो आपको एजेंट बनने के लिए कंपनी में अप्लाई करना होगा। कंपनी को बताना होगा कि हम पीएनबी मेटलाइफ के एजेंट बनना चाहते है। कंपनी आपकी प्रोफाइल को देखेगी और आपको कंपनी एजेंट बनने के सारे तौर तरीके बताएंगे। अगर आप एजेंट बनने लायक है तो कंपनी आपको स्वागत करेगी और आप पीएनबी एजेंट बन सकते है। हम आपको निचे बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एजेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PNB Metlife Agent Apply करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- PNB MetLife की वेबसाइट पर जाएं
- Partner With Us पर क्लिक करें
- Join Now वाले बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने में एक फार्म आएगा उसे भरे
- फोन में नाम मोबाइल नंबर, सिटी, ईमेल, और पिन कोड दें
- और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
कुछ घंटे के अंदर पीएनबी मेटलाइफ कंपनी के तरफ से आपको कॉल आएगा। कॉल पर वह आपको एजेंट बनने के सारे क्राइटेरिया के बारे में पूछेंगे आपका इंटरव्यू लेंगे। जो हमने आपको बताया है उन चीजों को ध्यान में रखते हुए आप उनको सारी चीज आप बताएं वह आपका स्वागत करेंगे और आपको एक एजेंट बना देंगे।
How To Apply Help Video -