HDB Financial Services क्या है और ये क्या काम करती है | HDB Financial Services कंपनी की पूरी जानकरी

KISHAN JHA
0

 दोस्तों आज हम HDB Financial Services कंपनी के बारे में बात करने वाले है। हम आपको बताएंगे कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज क्या है या क्या कार्य करती है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की पूरा इतिहास आपको हम बताएंगे। अगर आप एचडीबी फाइनेंशियल के बारे में सही जानकारी जानना चाहते है। तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए आपको सभी जानकारी विस्तार से और सही मिलने वाला है। 



HDB Financial Services क्या है?


HDB Financial भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह HDB Financial Services Pvt Ltd है। कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई थी। कंपनी का एसेट्स फाइनेंस, कंज्यूमर फाइनेंस और एंटरप्राइजेज लैंडिंग का कामकाज है। कंपनी 2007 से 2016 तक कई अपना बिजनेस मॉडल शुरू की है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसके MD और CEO का नाम रमेश कुमार (जी रमेश) है। 9.2 मिलियन कंपनी की ग्राहक है। HDB Financial के पूरे भारत में 20 शहरों में 1771 ब्रांच उपलब्ध है। यह RBI द्वारा ऊपरी स्तर की NBFC के रूप में वर्गीकृत किया गया है। भारत में सातवीं सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। 


कंपनी Financial Condition


फाइनेंशियल ईयर 2024 25 में कंपनी की कुल कमाई 7445 करोड़ है। इस वित्तीय वर्ष कंपनी की मुनाफा 2176 करोड़ हुई है। इसका वर्तमान में एक शेयर की कीमत ₹740/ है। जून 2025 में कंपनी की IPO 17 गुना बेहतर हुई है।


एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज क्या काम करती है?


HDB Financial रिटेल लैंडिंग का काम करता है। कंपनी का मुख्य Loan देने का काम करती है। HDB Financial कोई प्रोडक्ट कंपनी नहीं यह एक कस्टमर कंपनी है। किसी का बिजनेस का Requirement हो या किसी का पर्सनल Requirement हो उसे पूरा करते है और उनको Loan प्रदान करते है। HDB Financial अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड  लोन, और ऑटो लोन देता है। कंपनी ग्राहकों को लोन के अलावा BPO Services का भी देता है। 


HDB Financial Services का इतिहास 


  • पहला बिजनेस शुरू किया 2008 में इंटरप्राइजेज लेंडिंग बिजनेस लॉन्च किया गया। इसमें HDB Finance व्यापारियों और ग्राहकों को लोन देता है।
  • दूसरा बिजनेस 2011 में शुरू किया गया जिसे Asset Finance कहा जाता है। इसके तहत कमर्शियल और कंस्ट्रक्शन को लोन की सुविधा दी जाती है। 
  • तीसरा बिजनेस 2016 में कंज्यूमर फाइनेंस बिजनेस लॉन्च किया गया। जिसमें आपको कार, टू व्हीलर, टेलीविजन, मोबाइल, फ्रिज, रेफ्रिजरेटर और अन्य ऑटो इत्यादि के लिए भी लोन उपलब्ध कराता है। 


क्या HDB Financial Services HDFC Bank के साथ काम करती है? 


मार्केट में बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि HDB Financial Services Pvt Ltd जो है वो एचडीएफसी बैंक का ही है या फिर एचडीएफसी बैंक के साथ काम करती है। परंतु दोस्तों इसका बिल्कुल उल्टा है। हम आपको इनके CEO जी रमेश का कहना बता रहे है। HDB Financial के MD और CEO रमेश कुमार का कहना है कि हम एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर काम नहीं करते है। हम एचडीएफसी बैंक के कंप्लीमेंट करते हैं। जो एचडीएफसी बैंक काम नहीं करती है वह काम हम करते हैं। 


सभी एचडीएफसी बैंक से मिली जुली इनकी Logo देखकर लोग यही समझते है कि HDB Financial एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर काम करता है परंतु ऐसा नहीं है HDB Financial जो है एचडीएफसी बैंक के सहायक कंपनी के रूप में काम करती हुई मानी जाती है। 


इसे जरुर पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top