आजकल AI से जनरेट की हुई चीजों को काफी मान्यता दिया जा रहा है। AI की मदद से आजकल लोग हर काम को आसान करना शुरू कर दिए है। जिस कार्य को करने में 1 घंटा लगता था। उसे लोग अब सेकेंडों में कर दे रहा है यानी कि AI से जनरेट की हुई चीज आपको काफी सहयोग देता है डिजिटल काम करने के लिए। दोस्तों आज हम आपको AI इमेज जनरेटर के बारे में बताने वाले है।
दोस्तों आज हम बात करेंगे Bing Ai Image Creator के बारे में अगर आप फ्री में AI Image बनाना चाहते है तो आपको Bing पर AI इमेज क्रिएट करना चाहिए जो की बिल्कुल फ्री है। किसी भी तरीके से आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। हम आपको विंग इमेज जनरेटर के बारे में पूरी जानकारी देंगे हमारे साथ इस आर्टिकल्स पर बने रहिएगा।
Bing AI Image Creator क्या है
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा Bing App और वेबसाइट में 21 मार्च 2023 को Ai Image Creator लॉन्च किया गया। Bing माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक हिस्सा है। बिंग एक ब्राउज़र है जो आपको ब्राउज़ करने में मदद करता है। माइक्रोसॉफ्ट द्वार बिंग ब्राउजर में इमेज क्रिएटर का एक टूल्स दिया गया है। उसे AI Image Creator से आप फ्री में आप Ai इमेज बना सकते है। यह टूल्स यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री दिया गया है। किसी भी तरीके से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है आपसे फ्री में इमेज क्रिएट करने के लिए।
AI Image Create कैसे करें
आपको Bing App से इमेज क्रिएट करने के लिए आपको बिंग ब्राउज़र App को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा या फिर आप bing.com इनके वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट क्रिएट करके Sign up करना होगा। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बता रहा है कि कैसे आप बिंग ब्राउज़र या वेबसाइट की मदद से इमेज जनरेट कर सकते हैं।
- प्ले स्टोर पर जाकर बिंग ब्राउज़र को डाउनलोड करें या bing.com पर जाए।
- आपको अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट क्रिएट करना है और Bing App या वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ज्वाइन करना है।
- जैसी आप Bing App या ब्राउज़र पर जाते है आपके वहां पर इमेज का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- आपको जिस टॉपिक पर AI इमेज क्रिएट करना है आपको वह डिस्क्रिप्शन लिखना है। आप कौन सा इमेज क्रिएट करना चाहते है।
- डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद नीचे में दिए गए क्रिएट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- कुछ देर में आपके डिस्क्रिप्शन के अनुसार AI इमेज क्रिएट कर दिया जाएगा।
फायदे -
- फ्री में आपको AI इमेज क्रिएट करने को मिल रहा है
- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सुरक्षा मिल रहा है।
- आप अनलिमिटेड इमेज क्रिएट कर सकते है।
- Bing App और वेबसाइट दोनों पर इमेज क्रिएटर फ्री है।
- Bing App और वेबसाइट सुरक्षित है।
निष्कर्ष -
हमने इस आर्टिकल में आपको क्या बताया। हमने आपको बताया की Bing App से AI इमेज क्रिएटर क्या है और आप बिंग से आप फ्री में AI इमेज कैसे क्रिएट कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको पूरी सही जानकारी मिला होगा। अपने मन में कोई सवाल या विचार है तो आप मुझे बता सकते है।