How To Find Trending Topics In Hindi | ट्रेंडिंग टॉपिक्स के लिए इन 5 Tools का उपयोग जरुर करें

KISHAN JHA
0

आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करते हो। आप अपना कंटेंट को ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाना चाहते हो ताकि आपके साथ व्यूवर्स जुड़े रहे जो। और आपको अपनी वेबसाइट या YouTube पर अधिक से अधिक ट्रैफिक मिल सके। कंटेंट क्रिएटर के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक बहुत महत्व रखता है क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर ट्रैफिक ज्यादा मिलता है। परंतु सवाल लोगों के यह है कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स हम कहां से लाऊं ट्रेंडिंग टॉपिक हम कहां सर्च करें। ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे पता करें कि ट्रेंड्स में क्या चल रहा है।



ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे मिलेगा

 दोस्तों आज हम आपको 5 ऐसे टूल्स बताने वाले है जहां पर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स रिसर्च कर सकते हो। बहुत आसानी के साथ आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिल जाएगा आपको कंटेंट क्रिएट करने के लिए। हम जो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक रिसर्च टूल बताने वाले है वह बिल्कुल फ्री है। किसी भी तरीके से आपको कोई यहां पर चार्ज नहीं देना है। फ्री में आप ट्रेंडिंग टॉपिक यहां से ले सकते है।


1. Google Trends

गूगल ट्रेंड्स इसके बारे में सभी जानते होंगे परंतु इसका उपयोग करना सभी को नहीं आता है। आप गूगल ट्रेंड्स का उपयोग करना सीख गए तो आपको काफी आसानी से ट्रेंडिंग टॉपिक्स यहां से मिल जाएगा। गूगल ट्रेंड्स से ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च करना काफी आसान है। आपको बस गूगल ट्रेंड्स को समझना होगा।


Google Trends कैसे उपयोग

गूगल ट्रेंड्स को आप सबसे पहले उपयोग करना सीखें। हम आपको  बताने जा रहे है की आप कैसे यहाँ से ट्रेंडिंग टॉपिक्स ले सकते है। आप 3 तरह से ट्रेंडिंग टॉपिक्स निकल सकते है। नीचे आपको हर ऑप्शन को कैसे उपयोग करना है वो बताया गया है।


Explore 

  • गूगल ट्रेंड्स पर अपना किसी भी जीमेल से अकाउंट बना ले।
  • गूगल ट्रेंड्स को ओपन करें आपके साइड में 3 डॉट लाइन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Explore पर क्लिक करें कंट्री, पीरियड, कैटेगरी, सिलेक्ट कर ले।
  • अब आपको Search Queries और Search Topics दिखेगा ।
  • दोनों में आपको की ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिलता है जो यूजर्स के Queries और Topics होते है।

Trending Now

मेनू में  Explore वाले सेक्शन पर क्लिक करें । अब आपको Daily और Real time दो ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

Daily 

आप Daily ट्रेडिंग ऑप्शन से रोज का जो टॉपिक सर्च हो रहा है वो देख सकते है। Daily वाले में रोज जो लोग गूगल पर अपनी Queries सर्च करते है जो ट्रेडिंग चल रहा होता है। वह टॉपिक आपको देखने को मिल जाता है। जिस पर आप अपना कंटेंट बना कर सकते है। Daily वाले सेक्शन में आपको तिथि के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक्स देखने को मिल जाता है जो डेट वाइज चलता है।

Real Time

रियल टाइम में आप अपने अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च कर सकते है। आप अपनी कैटेगरी चुन सकते है आप 24 घंटे से पहले की ट्रेंडिंग टॉपिक देख सकते है।


2. Google Search

आप कोई एक टॉपिक गूगल सर्च पर लिखे तो आपको गूगल सर्च के नीचे में ट्रेंडिंग टॉपिक्स की पब्लिक Quires दे दी जाती है। गूगल सर्च पर भी काफी आसानी से आपको ट्रेडिंग टॉपिक्स आपको मिल जाते है। आप जो ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाने वाले है। इसके लिए पब्लिक की क्या सवाल का है गूगल आपको दिखाता है। आपके द्वारा दिए गये  टॉपिक के लिए कितने सारे सवाल गूगल पर सर्च किए जाते है वो आप देख सकते है। जिसके अनुसार आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना कंटेंट बना सकते है। आप किसी भी टॉपिक पर ट्रेडिंग क्या चल रहा है वह आप गूगल सर्च पर देख सकते है। गूगल आपको रिकमेंडेशन करता है।


3. YouTube

आज के टाइम पर यूट्यूब सबसे बड़ा ट्रेंडिंग टॉपिक्स प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। क्योंकि यूट्यूब पर आपको वह हर ट्रेंडिंग टॉपिक्स सबसे पहले मिलेंगे जिसकी पब्लिक को तलाश रहा है। अगर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक चाहिए तो आप युटुब पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च कर सकते है। वहां भी आपको टॉपिक काफी आसानी से मिल जाएगा। यूट्यूब के सर्च बार में चाहिए और आप टॉपिक लिखिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के लिए सबसे लेटेस्ट वीडियो को देखना है। आप उनकी वीडियो देखकर आपको टॉपिक के लिए कंटेंट बना सकते है।


4. Exploding Topics

Exploding Topics भी काफी अच्छा रिसर्च टूल है यह भी आप गूगल ट्रेंड्स की तरह लेटेस्ट टॉपिक्स सर्च कर सकते है। आपको Exploding Topics टूल्स जरूर उपयोग करना चाहिए यहां भी आपको लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिल जाएंगे। ये आपको फ्री उपयोग करने को मिल भी जाएगा। आप चाहें तो पैसा दे कर इसका प्रीमियम सर्विस भी ले सकते है।


5. Chat GPT

Chat GPT यह काफी आसान है उपयोग करना और यहाँ से ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करना।  यहां पर आपको मेहनत काफी कम होता है और यहां से आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स चुटकियों में ले सकते है। आप कोई भी टॉपिक Chat GPT से पूछो वह आपको उस टॉपिक की ट्रेडिंग में क्या है वह आपको बता देगा। आप GPT  से काफी आसानी से कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पूछ सकते है। वह आपको बताया कि अभी के टाइम पर ट्रेंड्स में क्या-क्या चल रहे है।

ये था आज के टॉप 5 ट्रेंडिंग टॉपिक्स रिसर्च टूल जिसे आप फ्री में उपयोग कर सकते है। आपके यहां से ट्रेंडिंग टॉपिक्स लेने में किसी भी तरीके से कोई दिक्कत नहीं आने वाले है। आप काफी आसानी से टॉपिक फाइंड कर सकते है। इन टूल्स को अगर आप उपयोग करते है तो आप अपने लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च कर सकते है। लाखों लोग यहाँ से ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च कर रहे है।


निष्कर्ष -

इस आर्टिकल्स में आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे सर्च करना है वो आपको बताया गया है। हमने आपको 5 ऐसे टूल्स बताये है जहाँ आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी मिल होगा। अगर आपके मन में की सवाल है तो आप मुझे बता सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top