Aditya Birla Capital ग्रुप ने डिजिटल मार्केटिंग में अपना एक कदम और बढ़ाया है। आदित्य बिरला ग्रुप ने एक ऐसी डिजिटल फाइनेंशियल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिस एप्लीकेशन से यूजर्स को फाइनेंशियल काफी सहूलियत मिल रहा है। इस App को ऑनलाइन मार्केट में काफी लोग उपयोग कर रहे है। इस आदित्य बिरला App का आपका उपयोग करना भी काफी आसान है। इस App में आपको कई सारी फायदाएं एक साथ दी जाती है।
दोस्तों आज हम आदित्य बिरला कैपिटल का ABCD App की जानकारी देने वाले है। हम आपको बताएंगे की Abcd App क्या है और आपको इस App में आपको क्या-क्या फाइनेंशियल फायदे दिए जाते है। इस App को आप कैसे उपयोग कर सकते है। आदित्य बिरला ग्रुप के द्वारा या एक शानदार एप्लीकेशन यूजर्स को दिया गया है। इस App में आपको एक ही जगह कई विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है। आप Abcd App के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको बातें समझ आ जाएंगे।
ABCD App क्या है?
आदित्य बिरला कंपनी के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को Abcd App की लांचिंग की गई। Abcd App का पूरा नाम Aditya Birla Capital Digital Pvt Ltd है। इस App का प्ले स्टोर पर मौजूदा समय में आपकी 10 लाख से ज्यादा डाउनलोडर और 4.0 की रेटिंग है। यह App यूजर्स को फाइनेंशियल सुविधाओं के लिए बनाई गई है। इस एक App में आपको अनेक सुविधाएं और फायदे दिए गए है।
App Download करने के लिए यहां क्लिक करें
Abcd App कैसे काम करता है
इस App के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स, इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन,और UPI से ऑनलाइन पेमेंट आदी सुविधा दी गई है। इस Abcd App में आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है। इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक मार्केटिंग, म्युचुअल फंड, और गोल्ड आदी जैसी सुविधा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।
App के फीचर्स
UPI Payment
आप अपनी बैंक की UPI आईडी बनाकर कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको कैशबैक भी दिए जाते है।
Recharge & Bill Payments
Abcd App में सभी प्रकार के मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। आप अपने UPI के माध्यम से रिचार्ज और बिल पेमेंट्स काफी आसानी से कर सकते है।
Insurance
इस App में आपको मोटर इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, और हेल्थ इंश्योरेंस, आदि की सुविधा दी गई है। आप आपस में इंश्योरेंस को कंपेयर करके किसी कंपनी के साथ जाकर आप अपनी इंश्योरेंस ले सकते है। इस App में आपको कई प्रकार की राशियों की इंश्योरेंस आपको मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से अपना इंश्योरेंस कर सकते है।
Loan
यहाँ आपको कई प्रकार की Loan मिल जाती है। होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, और गोल्ड लोन, आदि प्रकार के Loan लेने की सुविधा है। लोन लेने के लिए आपकी सिबिल स्कोर की जरूरत पड़ती है कि आपका सिबिल स्कोर क्या है। अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है। तो काफी आसानी के साथ यहां पर आप लोन ले सकते है।
Credit Card
कंपनी आपको आदित्य बिरला का क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है। आप क्रेडिट कार्ड के लिए अगर एलिजिबल है तो यहां से आप क्रेडिट कार्ड भी ले सकते है।
Investment
लोग इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन का सर्च करते रहते है। आदित्य बिरला अपने इन्वेस्टमेंट यूजर्स के लिए यहां पर इन्वेस्टमेंट का भी ऑप्शन रखा है। जहां पर आप कई तरीके से अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट कर सकते है और अच्छी रिटर्निंग की आशा रख सकते है।
Fixed Deposit
आदित्य बिरला आपको फिक्स डिपाजिट करने के लिए कई सारे बैंक के FD इंटरेस्ट दिखता है। आप FD इंटरेस्ट को कंपेयर करके जो बैंक में FD पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दे रहा है। उसे बैंक के साथ जाकर आप FD कर सकते हैं।
Stock Marketing
आप स्टॉक मार्केटिंग में भी स्टॉक खरीद कर अपना निवेश कर सकते है। आप ट्रेडिंग के शौकीन है और आप स्टॉक मार्केटिंग में अपना निवेश करते है। आप ट्रेडिंग करते है तो आपको Abcd App में ट्रेडिंग करने का भी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। आप कंपनियों की स्टॉक खरीद सकते है। साधारण भाषा में कहें तो इस App में आपको ट्रेडिंग के भी सुविधा प्रदान करता है।
Mutual Funds
आप Abcd app के माध्यम से म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते है। आजकल म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना एक शौक बन चुका है। लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट भी कर रहे है। क्योंकि म्यूचुअल फंड में लोगों को जोखिम कम लगता है। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे कंपनियों के म्यूचुअल फंड में निवेश करने के ऑप्शन दिए जाते है। आप कंपेयर करके यहां पर म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
Gold
अगर आप गोल्ड खरीदें और बेचने के शौकीन है तो आप Abcd App के माध्यम से गोल्ड खरीद और बेच सकते है। आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है। गोल्ड में इन्वेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि गोल्ड की प्राइस लगभग हर दिन बढ़ती रहती है। जिससे आपके निवेश किए हुए पैसे की रकम बढ़ती ही जाएगी। आप यहां गोल्ड में भी निवेश कर सकते है।
Refer Program
Abcd App रेफरल प्रोग्राम भी चला कर रखा है। जहां पर आप अपने द्वारा Refer Link से किसी भी अपने दोस्त को ज्वाइन करवाते है तो आपको 50 Coins दिया जाता है। एक रेफर करने पर आपको 50 Coins किया जाता है। Abcd App में 1 Coin का वैल्यू ₹1/ होता है।
Abcd coin क्या है?
Abcd एप्लीकेशन में Coins भी कमाने का आपको मौका मिला है। जैसे कि रेफर करते है, गोल्ड खरीदने है, और इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको Rewards के रूप में Coins दिया जाता है। साधारण भाषा में कहें तो इस App में जितने भी फंक्शन है उसको अगर आप उपयोग करते है तो आपको Rewards के तौर पर Coins दिया जाता है।
Coins का उपयोग कैसे करें
आप Coins का रिचार्ज बिल पेमेंट्स करने में उपयोग कर सकते है। आप Coins का शॉपिंग वाउचर, होटल और टिकट बुकिंग और गिफ्ट कार्ड में Redeem कर उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष -
आज इस आर्टिकल्स में आपको बताया गया की आदित्य बिरला कैपिटल की तरफ से आए Abcd App क्या है आप App का कैसे उपयोग कर सकते है। App की सभी विशेषताएं और सभी फंक्शन को विस्तार से बताई गई है। आशा करता हूं कि हमारे दिए हुए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।