Zangi App क्या है? Zangi Messenger App से नई तरीके से अपने दोस्तों के साथ जुड़ें

KISHAN JHA
0

अभी के इस डिजिटल की दुनिया में ऑनलाइन बात करने वाला Messenger App की कमी नहीं है। इस डिजिटल मार्केटिंग में गूगल के प्ले स्टोर पर न जाने कितने Messenger App है। जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग और वीडियो कॉल पर काफी आसानी से बात कर सकते है। परंतु कुछ ऐसे स्पेशल मैसेंजर App आपको चाहिए जिसमें आपकी प्राइवेसी छुपी हुई हो और आप सभी दोस्तों के साथ चैटिंग और वीडियो कॉल से बातें कर सके। दोस्तों प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक ऐसी मैसेंजर App है जहां आप अद्भुत तरीके से अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते है। दोस्तों आज हम Zangi Messenger App पर चर्चा करने वाले है।



इस मैसेंजर App में आपको एक स्पेशल नंबर भी दिया जाता है। इस मैसेंजर App में कुछ ऐसी विशेषताएं और फीचर्स दी गई है। जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ नए तरीके से नई तकनीक के साथ जुड़ सकते है और मनोरंजन कर सकते है। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Zangi App के बारे में Zangi App क्या है और इस App को आप कैसे उपयोग कर सकते है। हम Zangi App की विशेषताएं और इसकी खूबी भी बताने वाले है। आपको अगर Zangi के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।


Zangi App क्या है?


Zangi App को 2009 में लॉन्च किया गया था। Zangi App का मालिक का नाम वह्रम मार्टिरोस्यान है। Zangi App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। प्ले स्टोर पर Zangi App  का 4.2 का रेटिंग और 10 मिलियन डाउनलोडर है। यह एक मैसेंजर App है। जहां आप चैटिंग और ऑडियो - वीडियो कॉल अपने दोस्तों के साथ कर सकते है। 


Zangi App कैसे काम करता है


अन्य मैसेंजर App की तरह Zangi पर भी आप ऑनलाइन चैटिंग और कॉलिंग कर सकते हैं। Zangi में आपको अपना प्रोफाइल बनाना होता है। प्रोफाइल बनाने के बाद Zangi App आपको एक प्राइवेट नंबर देता है। जिस नंबर के द्वारा आप अपने दोस्तों को Zangi मैसेंजर App के माध्यम से ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते है। Zangi App की सबसे बड़ी विशेषताएं यही मानी जाती है कि Zangi सभी मैसेंजर App से अलग है। यह आपको एक प्राइवेट नंबर देता है। जहां कॉल करने पर आपकी पर्सनल नंबर शेयर नहीं होती है। Zangi आपके द्वारा दिए गए Zangi नंबर ही सामने वालों के पास जाता है। जिससे आपकी प्राइवेसी बचा रहता है। 


Zangi रजिस्ट्रेशन कैसे करें


Zangi App का उपयोग करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करके प्रोफाइल सेटअप करना होगा। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है कि आप कैसे अपना अकाउंट बना सकते है। 

  • प्ले स्टोर से Zangi App डाउनलोड करें। 
  •  App को ओपन करें।
  • टर्म और कंडीशन को टिक कर रजिस्टर्ड वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अब कंटिन्यू करें। 
  • अब अपना प्रोफाइल भर और कंटिन्यू करें। 
  • अपना पासवर्ड सेट करें और कंटिन्यू करें। 
  • आपको 10 अंकों का आपका Zangi नंबर मिला होगा। 
  • अब नीचे कंटिन्यू में कंटिन्यू पर क्लिक करें। 
  • अब स्टार्ट पर क्लिक करें। 
  • आप Zangi App में रजिस्टर्ड यूजर बन चुके है।


Zangi App से call कैसे करते है 


बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है कि Zangi App में Call कैसे करते है। दोस्तों हम आपको समझाने जा रहे है की Zangi App में आप कॉल कैसे कर सकते है। Zangi App  में कॉल करने के लिए आपकी अनुमति उन व्यक्तियों के साथ मिलता है जिनके फोन में Zangi App डाउनलोड हो और उनको Zangi नंबर मिला हो। सामने वाले से Zangi नंबर लेकर आप उनको सामान्य कॉल की तरह Zangi App के Diler में जाकर उनका नंबर टाइप करके आप उसको कॉल कर सकते है। Zangi से कॉल पर बात करने के लिए Call वाले Icon वाले सेक्शन पर क्लिक करें। डायल वाले सेक्शन पर क्लिक कर Zangi नंबर टाइप करें और नीचे दिए गए कॉल वाले बटन पर क्लिक करें।


Zangi App के नंबर से दूसरे Zangi नंबर पर ऑडियो और वीडियो कॉल किया जा सकता है। साधारण भाषा में कहूं तो जैसे आप अपने मोबाइल फोन में किसी व्यक्ति का नंबर टाइप करके उनको कॉल करते है। उसी तरीके से आप zangi App में भी अपने दोस्तों का Zangi नंबर टाइप करके उनको ऑडियो और वीडियो कॉल करके उनसे बात कर सकते है। Zangi App में कॉल करके बात करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन होनी चाहिए। Zangi App में ये खास सुविधा है कि अगर आपका इंटरनेट कमजोर है तो भी काफी बेहतर तरीके से आप अपने दोस्तों के साथ कॉलिंग पर बात कर सकते है।


Help Video -


Zangi Premium


Zangi App अपने यूजर्स को प्रीमियम सर्विस भी प्रदान करता है। प्रीमियम सर्विस में Zangi आपको कुछ विशेष फीचर्स प्रदान करता है। Zangi में भारतीय लोग ₹470/ प्रति महीना देकर उनकी प्रीमियम सर्विस ले सकता है। नीचे आपको प्रीमियम में मिलाने वाले विशेषता बताया गया है। 


1. Premium Badge 


इस सर्विस में आप अपने प्रोफाइल को बेहतर बना सकते है। आपको Zangi की तरफ से एक विशेष बैच (Badge) मिलता है। जिससे आपकी यह पहचान होती है कि आप Zangi के प्रीमियम यूजर्स है और आपको विशेष सुविधाएं प्रदान की गई है।


2. Secret Communication 


कंपनी की इस विशेषता में आपको Pin की सुरक्षा दी जाती है और आपको अपनी Chatting छिपाने की अनुमति दी जाती है। आपको अपने गुप्त डाटा को तेजी से हटाने की अनुमति भी प्रदान करता है। आपकी ऑडियो और वीडियो कॉल पर बेहतर कम्युनिकेशन भी प्रदान किया जाता है। जिससे आपको कॉल पर बात करने में परेशानी नहीं होती है और इंटरनेट कमजोर होने पर भी आपको कॉल करने में कोई कठिनाई नहीं होती है।


3. Unlimited & original size file transfer 


अगर आप उनकी प्रीमियम सर्विस को लेते है तो आप अनलिमिटेड Files ट्रांसफर कर सकते है। आपको अपने दोस्तों को किसी भी तरीके का कोई फाइल शेयर करने में आपको लिमिट का झंझट नहीं रहता है। आप अनलिमिटेड फाइल मैनेजर के द्वारा भेज सकते है। प्रीमियम सर्विस लेने के बाद आपकी फाइल की जो साइज है वह ओरिजिनल ही रहता है। आपकी फाइल ट्रांसफर होते समय आपकी फाइल की गुणवत्ता और क्वालिटी पर किसी भी तरीके का कोई इफेक्ट नहीं पड़ता है। प्रीमियम यूजर्स की यह विशेषताएं सबसे बड़ी सुविधा दी गई है। जिसके माध्यम से आपको फाइल ट्रांसफर करने पर आपकी जरूर की फाइल की क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ता है और वही क्वालिटी में फाइल संदेश को भेजा जाता है।


क्या Zangi App Safe है?


जहां तक Zangi App की सुरक्षा की बात है तो आपको बता दूं की Zangi App गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन तभी उपलब्ध रहती है जब कोई एप्लीकेशन सुरक्षित होता है। आप अन्य किसी अनजाने App या Zangi App को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं करना चाहते है अपने प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप पेर निर्भर करता भाई की आप ईस App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहते है या नहीं।


निष्कर्ष -


आज इस आर्टिकल्स के माध्यम से हमने आपको बताई जाएगी Zangi App क्या है और App कैसे काम करता है। आशा करता हूं कि हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी आपको स्पष्ट समझ आया होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top