PNB MetLife क्या है? PNB MetLife Insurance कैसे लें

KISHAN JHA
0

 आज के दौर में लोगों की जिंदगी इतनी संकट में है कि लोगों को अपनी जिंदगी की परवाह कम होने लगी है। लोक आजकल कई कारणों से अपने जीवन में इतना व्यस्त है कि उनको अपने जीवन के जोखिम काफी छोटी लगती है। जो लोग समझदार है वह अपनी जिंदगी की कीमत को समझते है और अपने इस व्यस्त जिंदगी में Life Insurance करवा लेते है। लोगों को इस व्यस्त भरे जिंदगी में अपने एक Life Insurance जरूर कर लेनी चाहिए और अपने परिवार के हर एक सदस्य को Life Insurance जरूर कर देनी चाहिए। 


आप Life Insurance के छोटी सी राशि देकर अपनी जिंदगी को एक अमूल्य उपहार दे सकते है। लोक जीवन बीमा लेने के लिए कई सारे प्लेटफार्म पर जाते है। इंश्योरेंस कंपेयर करके देखते है कि मुझे कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहिए। दोस्तों अगर आप अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए Life Insurance लेना चाहते है। हम आपके बीच में एक बेहतर प्लेटफार्म का रिव्यू करने जा रहे है। जहां आप इंश्योरेंस ले सकते हैं। 



आज हम PNB MetLife की बातें करने वाले है। हम आपको PNB MetLife से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करने वाले है। आप एक सुरक्षित लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते है तो आपके लिए PNB MetLife एक बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है। PNB MetLife कि हम पूरी जानकारी विस्तार से आपको देने वाले है और समझने वाले है कि PNB MetLife क्या है और इस पर विश्वास करके लाइफ इंश्योरेंस कैसे और कितनी प्रकार से ले सकते है। 


Pnb MetLife क्या है?


PNB MetLife एक Insurance प्लेटफार्म है। जहां आप अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए लाइफ इंश्योरेंस ले सकते है। Pnb MetLife पर आपको कई प्रकार के Life Insurance मिल जाता है। PNB MetLife पर उम्र के हिसाब से काम और ज्यादा राशि के कई प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस मौजूद है। आप अपने हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस को कंपेयर करके लाइफ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।


Pnb MetLife का इतिहास 


Pnb MetLife को शुरू में 2001 में मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रूप में हुआ था। 2011 में पीएनबी ने मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में 30% हिस्सेदारी भागीदारी ली थी। उसके बाद 7 दिसंबर 2012 को PNB और MetLife इंडिया ने CCI को संपर्क किया। 2013 में पीएनबी को हिस्सेदारी का मंजूरी मिल और 2013 में पीएनबी मेटलाइफ इंडिया लिमिटेड का गठन हुआ। 2016 में PNB MetLife को Mumbai E-Commerce शिखर सम्मेलन में Website Of The Year का पुरस्कार मिला हुआ है।


PNB MetLife का मालिक 


हमारे कई सारे दोस्तों के मन में यह सवाल आता है कि Pnb MetLife के मालिक कौन है। दोस्तों आपको बता दूं कि Pnb MetLife का मालिक समीर बंसल है। Pnb MetLife के संजय कुमार प्रमुख निवेश अधिकारी है। यज्ञ तुर्केर कंपनी के मुख्य सचिव है। 


Pnb MetLife का मुख्यालय 


Pnb MetLife का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में है। अभी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया लिमिटेड के पूरे भारत में 150 शाखा उपलब्ध है। 


PNB MetLife App 


Pnb MetLife का App आपको प्ले स्टोर पर KHUSHI के नाम से मिल जायेगा। प्ले स्टोर पर आपके 2.5 का रेटिंग और 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है। प्ले स्टोर पर उसकी एप्लीकेशन का एडिटिंग डाउन है। आप अपने हिसाब से प्ले स्टोर पर जाकर उनके रिव्यू रेटिंग को देख सकते है और पढ़ सकते है। कि इसका रेटिंग डाउन क्यों है। 


HELP VIDEO -



PNB MetLife के इंश्योरेंस के प्रकार 

  • Online Plan
  • Terms Insurance Plan 
  • Saving And  Child Education Solutions 
  • Retirement Plan


इस 4  इंश्योरेंस के अंतर्गत ही आपकी उम्र के हिसाब से सारे Policy आ जाएंगे। आप अपनी उम्र के हिसाब से Policy की रकम और किस्त देखकर Policy को खरीद सकते है। इंश्योरेंस करने में सीधा सा फंडा होता है कि अगर आपकी उम्र ज्यादा हो जाती है तो आपको महंगा किस्त देना पड़ सकता है। आपकी उम्र कम है तो आपको फिर कम शुल्क आपके लिए लागू हो सकते है।


इसे जरुर पढ़ें -


PNB MetLife Policy Status कैसे Check करें?


Insurance कैसे लें


ग्राहकों को Pnb MetLife पर इंश्योरेंस लेने के लिए उनकी वेबसाइट या आपको App करना होता है। आप कंपनी के वेबसाइट और App पर जाकर इंश्योरेंस प्लान देख सकते है। अपने हिसाब से कंपेयर करके अपनी उम्र के हिसाब से आप इंश्योरेंस खरीद सकते है। इंश्योरेंस लेने से पहले विशेषज्ञ से राज्य-विचार जरूर ले। इंश्योरेंस की अगर आपको ज्ञान नहीं है तो हो सकता है कि आप जल्दबाजी में कोई ऐसी इंश्योरेंस खरीद ले जो आपके लिए सही ना हो और आने वाले टाइम में वह इंश्योरेंस आपके लिए एक चिंता का विषय बन जाए। इसलिए इंश्योरेंस खरीदने टाइम जल्दबाजी न करें। किसी विशेषज्ञ से जानकारी ले उसके बाद इंश्योरेंस खरीदें। सही इंश्योरेंस खरीदने पर यह आपकी जिंदगी के बाद भी वादा निभाता है और आप निश्चित हो जाते है। 

PNB MetLife Policy Status कैसे Check करें



इंश्योरेंस क्लेम कैसे करे?


दोस्तों देखिए आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा खासकर उन लोगों का जो इंश्योरेंस कर चुके है। उनको यह समझना काफी जरूरी हो जाता है कि इंश्योरेंस करने के बाद इंश्योरेंस का क्लेम कैसे कर सकते है। दुर्भाग्यपूर्ण किसी व्यक्ति का किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाता है। तो मृत्यु होने के बाद इंश्योरेंस का क्लेम करना पड़ता है। क्लेम की बेहतर और विशेष जानकारी के लिए मैं आपको विचार दूंगा कि आप कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र में बात करें। ग्राहक सेवा में विस्तार से अपनी सारी जानकारी बताएं। 


ग्राहक सेवा केंद्र आपको क्लेम के पूरी प्रक्रिया को बताएं और विस्तार से समझाएं कि आप अपने इंश्योरेंस का क्लेम कैसे कर सकते है। इंश्योरेंस Claim करना है तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है कि आप डायरेक्ट कंपनी के ग्राहक सेवा से बात करें। इधर-उधर किसी भी वेबसाइट या वीडियो में दिए हुए जानकारी से भटकने से अच्छा है कि आप डायरेक्ट कंपनी से बात करें। कंपनी की वेबसाइट पर जा कर क्लेम की सारे प्रक्रिया को विस्तार से जाने।


नोट: हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स आपको किसी भी तरीके से आपको Insurance करने का दबाव नहीं करता है। आप इंश्योरेंस अपने जोखिम पर खरीदे। किसी इंश्योरेंस खरीदने से पहले किसी विशेषज्ञ से विचार विमर्श जरूर करें। हमारा काम आपको सही ज्ञान देना है ना की सलाह देना।


निष्कर्ष -


इस आर्टिकल में हमने बताया पीएनबी मेटलाइफ और पीएनबी मेटलाइफ का इतिहास क्या है। आशा करता हूं कि आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी और आप संतुष्ट होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top