YouTube ने भारतीय Creators के लिए Shopping Affiliate Program लॉन्च किया | जानिए Criteria & Rules क्या है

KISHAN JHA
0

YouTube ने भारतीय Creators को 2024 के इस दिवाली बहुत बड़ी बोनस दिया है। यूट्यूब में अपने Creators के लिए Shopping Affiliate Program लॉन्च कर दिया है। हालांकि यूट्यूब यह लांच काफी दिन पहले कर चुका था। लेकिन भारत में यह लॉन्च नहीं किया गया था। जो कि अब लॉन्च कर दिया गया है। YouTube Creators की Income अब कई गुना ज्यादा बढ़ाने वाली है। आप YouTubers को अन्य किसी भी Affiliate Program पर निर्भर नहीं रहना होगा। 



YouTube में अपने Creators के लिए शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च किया है। जहां कई सारे ब्रांड के प्रोडक्ट का एफिलिएट कमीशन प्रदान होगा। अगर आप जाना चाहते है कि YouTube का एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करेगा तो हम इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करने वाले है। हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब का एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करेगा इसके नियम क्या है Creators के लिए क्राइटेरिया क्या रखा गया है और किस-किस Creators को एफिलिएट प्रोग्राम करने को मिलेगा। यह सभी जानकारी इस आर्टिकल्स में आपको मिलेगा। 


Shopping Affiliate Program क्यों लाया गया?


YouTube ने भारत में Shopping Affiliate Program को 25 अक्टूबर 2024 को लोच किया है। YouTubers के मन में एक सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि हम डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट का लिंक प्रोवाइड करके पैसा कमा लेते थे। फिर यूट्यूब को एफिलिएट प्रोग्राम लाने की क्या जरूरत थी। दोस्तों आपको बता दूं कि यूट्यूब अपने Creators के Down जा रहे  Revenue का हाल देखते हुए एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च किया है। यूट्यूब देख रहा है कि दिन प्रतिदिन एडवरटाइजर विज्ञापन के लिए कम पैसा दे रहे है। इसको लेकर यूट्यूब के नजरिये से Creators की चैनल मोनेटाइज होने के बाद उनकी विज्ञापन से आ रही कमाई कम होती जा रही है। जिस कारण से यूट्यूब में एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च किया। जहां Creators अपने वीडियो में Affiliate Products को Tag करके कमीशन के तौर पर अच्छा मुनाफा करें। 


Shopping Affiliate Program Criteria


उस Creators को Shopping Affiliate Program का ऑप्शन मिलेगा। जिस Creators का चैनल Monetize है। कुछ ऐसे Niche के चैनल है जिस पर शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम काम नहीं करेगा। जैसे Music, Made For Kids, Official Art आदि Niche के Channel पर एफिलिएट काम नहीं करेगा। इन Niche के Creators एफिलिएट प्रोग्राम का उपयोग नहीं कर पाएंगे। Creators जो प्रोडक्ट Tag करेंगे उस प्रोडक्ट के नीचे एफिलिएट कमीशन दिया रहेगा। आप अपने हिसाब से बेहतरीन कमीशन वाले प्रोडक्ट्स को अपने वीडियो में Tag कर सकते है


Affiliate Program Rules 


Creators को शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम तभी मिलेगा जब उनके चैनल पर कोई भी एक्टिव कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक ना हो और किसी भी वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं मिला हो। आप एक वीडियो में अधिक से अधिक 20 Product ही Tag कर सकते है। अपने Tag किए प्रोडक्ट्स पर कोई व्यूवर्स क्लिक करता है और वह 30 दिन के अंदर उस पोर्टल पर जाकर वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको कमीशन मिल जाएगा।


यूजर्स आपके Tag किए हुए प्रोडक्ट पर क्लिक करता है और वह पोर्टल पर जाकर उसी वक्त Cart में जितने भी प्रोडक्ट Add करेंगे और वह Buy करेंगे तो आपको उस सभी प्रोडक्ट्स का कमीशन मिल जाएगा। व्यूवर्स प्रोडक्ट पर क्लिक करता है तो आपको कमीशन नहीं मिलेगा। व्यूवर प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको कमीशन मिलेगा। एफिलिएट कमीशन 60 से 120 दिनों के अंदर मिलेगा। एफिलिएट कमीशन Yt Studio के Earn वाले सेक्शन में दिखेगा।


Product Tag कैसे करें?


Creators  सोचेंगे कि हम अपने वीडियो में प्रोडक्ट Tag कैसे करेंगे। मैं आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहा हूं की आप डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर प्रोडक्ट कैसे Tag करना है। नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें आप अपने वीडियो में प्रोडक्ट को Tag कर पाएंगे।


Computer & Laptop 


  • Create वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपलोड वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अपने फाइल से वीडियो सेलेक्ट करें।
  • Video Elements वाले सेक्शन में जाएं।
  • आपको Tag Product के सामने Add क्लिक करना है।
  • अब टर्म एंड कंडीशन को Accept करें। 
  • अब Product को सर्च करें।
  • Product पके नीचे Commission Rate देखें। 
  • Pulse वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आपका Product Tag हो गया है।

Yt Studio App 


  • App Open करें। 
  • Earn वाले सेक्शन जाएं। 
  • Shopping वाला सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • Join Shopping Affiliate Program पर क्लिक करें। 
  • टर्म एंड कंडीशन को Accept करें।
  • Yt Studio App में Tag Product का Option दिखेगा।
  • Tag Product पर क्लिक करें।
  • अब Product को सर्च करें।
  • Product के नीचे Commission Rate देखें। 
  • Pulse (+)वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आपका Product Tag हो गया है।


Affiliate का पैसा कहां मिलेगा? 


बहुत से Creators के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि एफिलिएट का पैसा कैसे मिलेगा। दोस्तों आपको बता दूं कि एफिलिएट से आये कमीशन का पैसा आपको Yt Studio के Earn वाले सेक्शन में दिखेगा। आपको कमीशन का पैसा Adsense के मध्यम से मिलेगा। हर महीने के 9 से 12 तारीख को आपकी Yt Studio का पैसा Adsense में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 24 तारीख को आपके बैंक खाते में आता है। आपको प्रोडक्ट पर कितने Clicks आए कितना Sell हुआ और कितना Revenue बना वह आपको Yt Studio में Analytics के Earn वाले सेक्शन में देखने को मिल जाएगा। 


सावधानी 


अगर यूट्यूब अपने Creators को यह एफिलिएट प्रोग्राम दे सकता है तो आप गलती करते हैं तो आप पर कार्रवाई भी किया जा सकता है। यूट्यूब का कहना है कि यूट्यूब सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान है। यहां पर जो गलती करता है उसको पेनल्टी जरूर मिलता है। आपको एफिलिएट प्रोग्राम तो मिलेगा। परंतु अगर आप यूट्यूब के द्वारा दिए गए नए नियम और शर्तों को नहीं मानते है तो फिर आपसे यह एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन ले लिया जाएगा। Creators के लिए अब चिंता की बात यह है कि आपके चैनल पर कोई भी कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।


आप साफ सुथरी अच्छी वीडियो बनाएं ताकि व्यूवर्स आपके वीडियो पर विश्वास करें और आपके Tag किए हुए प्रोडक्ट को खरीदें। मैं भी Creators हूं और मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप वीडियो में सही चीज बताएं प्रोडक्ट बेचने के चक्कर में कोई भी गलत जानकारी नहीं दे। व्यूवर्स को सही प्रोडक्ट की सही वैल्यू बताएं ताकि व्यूवर्स उनकी जो जरूरत की प्रोडक्ट्स है वो  मिल सके और वो खुश रहें। क्योंकि व्यूअर से ही Creators की पहचान बनता है। आप अपने व्यूअर का हमेशा ख्याल रखें उनको सही और सुरक्षित जानकारी दें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top