Lifetime Free Credit Card Without Income Proof | Super Money Supercard Apply In Hindi

KISHAN JHA
0

आज कल ऑनलाइन पेमेंट करने वाले 60% लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। दोस्तों आज हम एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की बात करने वाले है। जहां पर आपको वह हर सुविधा मिलेगी जो आप किसी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सर्च करते है। इस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको एनुअल इनकम और ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस क्रेडिट कार्ड में वार्षिक चार्ज से भी छुटकारा मिलेगा और कैशबैक बेनिफिट भी मिलती है। दोस्तों आज हम Super Money Credit Card की जानकारी देने वाले है। 



हम आपको बताएंगे Super Money Credit Card क्या है ईस Credit Card को लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है और इसके क्या-क्या फायदे है। आपको एक बेहतरीन चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है। आप अगर Super Money Credit Card के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल्स में बने रहिए।


Super Money Credit Card क्या है?


Flipkart कंपनी के द्वारा 21 अगस्त 2024 को Super Money App रिलीज किया गया। इस App में आप अपना UPI अटैच करके कहीं भी पेमेंट करते है। इस App में Supercard दिया गया है। Supercard एक क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड आपको Utkarsh Small Finance Bank के तरफ से मिलता है।


Supercard के Benefits


दोस्तों Supercard को अप्लाई करने से पहले कार्ड के बारे में जानना बहुत जरूरी है। हम आपको Supercard के Benefits के बारे में बताने जा रहे है। ताकि आप कार्ड लेने से पहले सभी जानकारी को ध्यान में रखें। 


1. ₹0 एनुअल Fee 


Supercard  के तरफ से दावा किया जाता है कि यह आपसे एनुअल कोई भी मेंटेनेंस चार्ज नहीं लेते है यह आपके लाइफ टाइम कार्ड फ्री देते है।


2. Shopping पर 5% CashBack 


Supercard क्रेडिट कार्ड से Shopping करने पर 5% का कैशबैक देने का वादा किया है। कंपनी Flipkart जैसे प्लेटफार्म पर इस कार्ड से पैसे खर्च करने पर आपको 5% तक का कैशबैक देंगे। 


3. 5% UPI Cashback 


इस क्रेडिट कार्ड को आप UPI में अटैच करते है और UPI से कहीं भी पेमेंट करते है तो आपको Upto 5% तक का कैशबैक मिलेगा।


4. हिडन चार्ज 


Supercard के उपयोग करने पर आपको किसी भी तरीके का कोई छुपा हुआ चार्ज (हिडन चार्ज) नहीं लिया जाता है।  


Supercard Benefits Video -



Supercard  Apply के लिए नियम और शर्तें  


Supercard को अप्लाई करने के लिए आपको अन्य कार्ड की तरह एनुअल इनकम, क्रेडिट लिमिट, कई सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है। आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है। दोस्तों Supercard लेने के लिए वैसे कोई क्राइटेरिया नहीं है। आप App में Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें और Grab Your Card का ऑप्शन आ जाए तब समझ जाना कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।


Supercard को अप्लाई करने के लिए Super Money App में उसी मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कीजिए जो मोबाइल नंबर आपका आधार में लिंक है। आधार लिंक मोबाइल नंबर से Super Money App में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप क्रेडिट कार्ड को अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि Supercard अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर दोनों एक होना चाहिए। 


Application के लिए आवश्यक -

  • Pan Card
  • Aadhar Card 
  • Bank Account
  • Selfie 
  • Signature 

Supercard कैसे Apply करें?


Supercard अप्लाई करने के लिए आपको Super Money App इंस्टॉल करना होगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर Super Money App को इंस्टॉल कर सकते है। आप इंस्टॉल करने के बाद उसमें आपके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होता है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे है की आप क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है। 


  • Super Money App Open करें। 
  • Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब Grab Your Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आपको 4 Steps ऑप्शन दिखेगा जिसे पूरा करने पर कार्ड अप्लाई हो जाएगा। 
  • नीचे Application वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपना Pan Card देकर कन्फर्म करें।
  • अपना पैन डिटेल चेक करें और टर्म्स एंड कंडीशन को टीका लगाते हुए Agree And Continue पर क्लिक करें।
  • Redirecting Your Aadhaar verification का ऑप्शन आएगा अब I'm Reddy पर क्लिक करें l
  • आप अपना आधार नंबर दे Terms And Condition पर टिक लगाई और Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपका आधार OTP देकर कन्फर्म करें।
  • अपना पर्सनल डिटेल भरें जैसे ऑक्यूपेशन, जेंडर, एनुअल इनकम, एड्रेस इत्यादि। 
  • अब आपको आपका Reviews Details आएगा। उसमें सब कुछ चेक करने के बाद कंफर्म करें।
  • अब आपके Key Fact Statements सामने में आएगा उसे पढ़ें।
  • नीचे दिए गए Terms And Condition को ठीक लगाकर Agree And Continue पर क्लिक करें। 
  • Super Your Credit Card Unlock का ऑप्शन आएगा या आपके FD और क्रेडिट कार्ड दोनों ओपन होगा। 
  • आपको मिनिमम ₹100 या जमा करना है।
  • अब Proceed To Video KYC पर क्लिक करें।
  • अपना Video KYC करें आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।


How To Apply Supercard Help Video -



इसे जरुर पढ़ें -


Video KYC कैसे होगा


Video KYC आपको Utkarsh Small Finance Bank के अधिकारी करेंगे। जहां वह आपको वीडियो कॉल पर फोटो खींचेंगे आपसे सदा पेपर पर सिग्नेचर करवाएंगे और आपकी पैन कार्ड को देखेंगे। आप अगर इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करते है तो आपका Video KYC पूर्ण हो जायेगा।


Super Card के नुकसान 


Supercard की सबसे बड़ी नुकसान की बात करें तो आपके यहां पर कार्ड अप्लाई करने के साथ-साथ एक FD आपका खुलता है। जहां आप FD में जीतना राशी डिपॉजिट करते है उसके 90% आपको क्रेडिट कार्ड का  लिमिट मिलता है। यानी कि आपकी कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपकी FD पर निर्भर करता है। जितनी राशि की FD आपका होगा उसका 90% कार्ड का क्रेडिट लिमिट मिलेगा।


Supercard Annual Charges 


दोस्तों क्रेडिट कार्ड ऑर्डर करने से पहले क्रेडिट कार्ड के चार्ज के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। आप पहले क्रेडिट कार्ड के उन सभी चार्ज और फीस की जानकारी ले जिससे आप संतुष्ट हो सके। Physical Credit Card लेने के लिए अगर आप फिक्स डिपॉजिट में ₹5000/ जमा करते है तो आपको कार्ड LifeTime फ्री दिया जाता है। आप ₹5000/ की FD किए बिना Credit Card लेते है तो आपको एनुअल ₹299/ मेंटेनेंस फीस देना होगा। Virtual Debit Card पर कोई भी एनुअल फीस नहीं लिया जाता है। पूरा चार्ज और फीस के लिए आप कंपनी की वेबसाइट या App पर देख सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top