क्या 2025 में 5G Unlimited मिलेगा? | मिल रहे 5G डाटा के सबसे बड़े नुकसान

KISHAN JHA
0

दोस्तों आज हम एक ऐसे मुद्दे पर बात करने वाले है जो लोगों के आम जीवन को काफी प्रभावित कर रहा है। दोस्तों आज हम अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की बात करने वाले है। जिस तरह से कंपनी अपने ग्राहकों को रिचार्ज करवाने पर 5G अनलिमिटेड दे रहा है। क्या ग्राहकों को 2025 में भी रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा या नहीं। ग्राहकों को मिल रहे 5G डाटा उनके लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक। आज इस मुद्दे पर बात करने वाले है। इसको जानना सभी ग्राहकों के लिए अति महत्वपूर्ण है।



ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि हम जो रिचार्ज का कीमत दे रहे है उस के हिसाब से मुझे फायदा हो रहा है या नुकसान। कंपनी के पास सिर्फ 5G ग्राहक की नहीं है बल्कि कंपनी के पास 4G और सामान्य ग्राहक भी बाजार में मौजूद है जिन पर भी रिचार्ज का असर पड़ रहा है। आप रिचार्ज से जुड़ी सही जानकारी समझना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए। हम आज कई सारे पहलू पर बात करने वाले है कि 5G ग्राहकों को 5G इंटरनेट अनलिमिटेड मिल रहा है तो क्या उसे सही रिचार्ज की कीमत ली जा रही है या 5G ग्राहक भी नुकसान में है।


5G अनलिमिटेड कैसे मिलता है 

वर्तमान समय में एयरटेल और जियो अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर 5G डाटा असीमित दे रही है। ग्राहकों की जानकारी के लिए यह समझते है कि वर्तमान समय में कंपनी 5G अनलिमिटेड कैसे देता है। जिन लोगों के पास 5G मोबाइल है उनको कंपनी बोलती है कि आप काम से कम 2GB प्रतिदिन मिलने वाले रिचार्ज पैक से रिचार्ज करें हम आपको 5G अनलिमिटेड देंगे। ग्राहक  2GB प्रतिदिन मिल रहे डाटा से काम वाले डाटा पैक से रिचार्ज करते है तो 5G अनलिमिटेड नहीं मिलता है। 5G डाटा अनलिमिटेड का उपयोग करने के लिए आपको 2GB प्रतिदिन मिल रहे रिचार्ज पैक से रिचार्ज करना होगा। 


4G ग्राहकों पर असर


5G ग्राहक आप रिचार्ज तो कर रहे है आप खुश भी है कि आपको रिचार्ज पर 5G डाटा अनलिमिटेड मिलता है। क्या आप कभी उस ग्राहक के बारे में सोचते है जिनके पास 4G मोबाइल है और जितने पैसे का 5G ग्राहक रिचार्ज करते है उतना ही पैसो से 4G ग्राहक भी रिचार्ज करते है। तो क्या 5G ग्राहकों के कारण 4G ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। देखा जाए तो जो 4G ग्राहक है उसके अगर 2GB प्रतिदिन की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए नुकसान है। क्योंकि उनको 5G डाटा अनलिमिटेड मिल भी रहा है वह उपयोग नहीं कर पाएंगे उनके पास 4G मोबाइल है।  5G अनलिमिटेड वाले पैक में 4G ग्राहकों को नुकसान होता है। क्योंकि उनको रिचार्ज का पैसा सामान्य देना होता है। कंपनी अपने रिचार्ज पैक का कीमत सभी ग्राहकों के लिए एक समान रखा है। कंपनी अगर 4G ग्राहकों को खुश करने की कोशिश करती है तो उनके 5G ग्राहक नाराज होगी क्योंकि 5G ग्राहकों के लिए कंपनी को रिचार्ज और महंगा करना पड़ेगा।


2025 में 5G अनलिमिटेड मिलेगा?


जिओ ग्राहकों को अगर याद हो तो जब 4G जिओ कंपनी ने लांच किया था तो कई महीनों तक ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 4G डेटा उपयोग करने की अनुमति दिया था। इस प्रकार जिओ ने अपने 5G ग्राहकों को भी अनलिमिटेड 5G डाटा देना शुरू किया। जिस कारण से एयरटेल को भी यह नियम अपनाना पड़ा और उनको भी अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर 5G डाटा अनलिमिटेड देना पड़ा। वायरल न्यूज़ के अनुसार दो तरह की बातें सुनी जा रही है। पहली की कंपनी के कोर टीम के द्वारा वर्तमान में कहा गया है की कंपनी सामान्य रिचार्ज पैक पर अपना कंडीशन लगा कर 2025 में भी अनलिमिटेड 5G डाटा देते रहेंगे। दूसरा बात सुना जा रहा है कि कंपनी 2025 की शुरुआत में 5G अनलिमिटेड डाटा पर रोक लगाएगी। 


आने वाले रिचार्ज पैक का कीमत बढ़ेगा और आपको 5G डाटा रोज का अधिक मिलेगा। क्योंकि 5G इंटरनेट की स्पीड ज्यादा है जिस कारण से GB में ब्राउजिंग और डाउनलोड होगा। जिस कारण जो 4G में रोज का डाटा मिलता था उससे ज्यादा डाटा 5G हैंडसेट में उपयोग करने के लिए चाहिए। कंपनी 5G ग्राहक ध्यान में रखते हुए डाटा रोज का अधिक करेगा और रिचार्ज पैक की भी कीमत बढ़ाई जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि 5G ग्राहकों को रोज 5GB डाटा तक सीमित दिया जाएगा। 5G ग्राहक रोज के लिए सीमित डाटा उपयोग कर लेते है तो उनको बूस्ट पैक से रिचार्ज करना होगा। 


2025 में रिचार्ज महंगा होगा


जैसे की उम्मीद की जा रही है कि 2025 में ग्राहकों को सीमित 5G डाटा मिलेगा। इसमें 5GB तक रोज देने की उम्मीद की जा रही है। तो कंपनी अपने रिचार्ज राशि में भी बढ़ोतरी करेगी। आशा की जा रही है कि 30% तक रिचार्ज महंगा हो सकता है। 2025 में सभी कंपनियां अपनी रिचार्ज प्लान की कीमत को अपने ग्राहकों के बीच में दर्शाएंगे। 


बातें से ज्यादा इंटरनेट का उपयोग


अभी के समय में रिचार्ज का सही उपयोग लोग डाटा को अधिक से अधिक उपयोग करके वसूलते है। ग्राहकों के मन में एक ही सवाल रहता है कि रिचार्ज करने के बाद इंटरनेट का अधिक से अधिक सही उपयोग करना है। इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना है। इंटरनेट से लोगों को कई सारे मैसेंजर App के माध्यम से ऑडियो एंड वीडियो कॉल पर बातें भी हो जाती है। मार्केटिंग सर्वे के अनुसार अभी के दौर में ग्राहक रिचार्ज करने के बाद फोन पर बात करने से ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करना पसंद कर रहे है। 


इस डिजिटल मार्केटिंग के दौर में इंटरनेट लोगों का एक अविभाज्य अंग बन चुका है। जिनके हाथ में स्मार्टफोन है वह इंटरनेट का काफी ज्यादा उपयोग कर रहे है। अधिकतर समय लोग सोशल मीडिया पर बिता रहे है। बहुत लोगों को इंटरनेट से रोजगार भी प्राप्त है। इंटरनेट के जरिये लोग अपने बिजनेस और सर्विस को ऑनलाइन फैला रहे है और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। 


क्या सही में 5G डाटा अनलिमिटेड मिलता है 


हां यह सच है कि अभी के समय में रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। परंतु आप देखते होंगे जो डाटा का ज्यादा उपयोग करते है एक समय पर जाकर आपका 5G स्पीड भी धीरे-धीरे कम हो जाता है। कंपनी यूजर्स की रोज डाटा का उपयोग का आंकड़ा नापते हुए सीमित 5G डाटा का लक्ष्य रखा है। जहां पर कंपनी यह सोचती है कि इससे ज्यादा लोग एक दिन में डाटा का उपयोग नहीं कर सकते।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top