Affiliate Marketing For Beginners In Hindi

KISHAN JHA
0

 Affiliate Marketing एक ऐसा Business Model है जो Beginners के लिए बहुत बड़ी चलेंगे बन जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग को समझना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल है। एफिलिएट मार्केटिंग में अगर आप Beginners है तो आज हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता के साथ कैसे शुरुआत करना है वह हम आपको बताने वाले है। अगर आप हमारे साथ जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग को समझते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का किंग बन सकते हो। 



आज हम आपको बताएंगे कि बिगनर को कौन सा और कैसे से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहिए। हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग करना ही नहीं सिखाएंगे साथी हम आपको एक बेहतरीन एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म भी बताएंगे। जहां पर आप काफी सरलता के साथ एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है। आप एफिलिएट मार्केटिंग को समझना चाहते है और इसे अगर करना चाहते है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरुआत करने की इच्छा और जागृत हो जाएगी। 


Affiliate Marketing क्या होता है?


सबसे पहले समझ लेते है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है। Affiliate Marketing एक ऐसा Business Model जिसमें आप किसी संस्था या कंपनी के द्वारा निर्माण किये गये प्रोडक्ट या उसके साथ जुड़े अन्य कंपनी के प्रोडक्ट बेचते है तो आपको प्रोडक्ट उत्पादन करने वाले संस्था या कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचने के बदले आपको कमीशन देता है। हम आपको उदाहरण देते हुए बताते है ताकि आपको सही से समझ आ सकते की Affiliate Marketing क्या होता है।


उदाहरण के लिए Abcd एक कंपनी है जो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करता है और वह अपना Affiliate Program लॉन्च करता है। Affiliate Program लॉन्च किये गये कंपनी के Affiliate App पर वह अपना मैन्युफैक्चरिंग किए गए प्रोडक्ट और अन्य कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराया है। आप Abcd कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करते है और Abcd कंपनी के Affiliate Program में उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट के Link को शेयर करते है। आपके द्वारा Affiliate Link पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति Abcd कंपनी के Affiliate Program के द्वारा कोई  प्रोडक्ट खरीदना है। तो Abcd कंपनी आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने का आपको कमीशन देता है। 


Affiliate Marketing के प्रकार 


दोस्तों बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है। आज हम आपको बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग के कितने प्रकार होते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के प्रकार को समझना होगा। आपको चूज करना होगा कि हम कौन से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।


1. Product Affiliate Marketing 


एफिलिएट मार्केटिंग का मुख्य रूप प्रोडक्ट बेचना को ही माना जाता है। कोई संस्था या कंपनी के द्वारा Affiliate Program में उपलब्ध कराये गये प्रोडक्ट को बेचते है। आप उनके प्रोडक्ट के लिंक को  इंडिविजुअल ट्रैफिक सोर्स वाले जगह पर लिंक शेयर करके उनके प्रोडक्ट को भेजते है।


2. Financial Services 


अभी के समय में फाइनेंशियल सर्विसेज का भी एफिलिएट मार्केटिंग काफी जोरों से चल रहा है। फाइनेंशियल सर्विसेज में कई कैटेगरी आते हैं जैसे - बैंक खाता खोलना, डिमैट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, और लोन इत्यादि की एफिलिएट लिंक बनाई जाती है। जिसे आप शेयर करते है और आपके लिंक पर क्लिक करके कोई इन सर्विस का उपयोग करते है। तो आपको फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी या संस्था आपको फाइनेंशियल सर्विसेज का उपयोग करने या बेचने का आपको कमीशन देती है।


3. Online Services 


अभी डिजिटल मार्केटिंग का जमाना है। जितने भी बिजनेसमैन है वह ऑनलाइन ग्राहकों को सर्विस दे रहे है। आजकल ऑनलाइन सर्विसेज का भी एफिलिएट मार्केटिंग काफी जोरों से पड़ा है। हर बिजनेसमैन या कंपनी चाहती है कि हमारी सर्विस अधिक से अधिक लोग उपयोग करें। इसके लिए वह एफिलिएट मार्केटिंग का सहायता लेते है। लोग एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं और उनके अन्य तरह के ऑनलाइन सर्विस को एफिलिएट मार्केटिंग लिंक बनाकर शेयर करते है। ऑनलाइन सर्विसेज का एफिलिएट मार्केटिंग करके कमीशन पाते है।


4. Referral 


अभी के समय में रेफरल लोग भी खूब कर रहे है। रेफरल का एफिलिएट मार्केटिंग भी काफी ज्यादा लोगों को करना पसंद आ रहा है। कुछ ऐसी कंपनियां है जो अपने एप्लीकेशन या वेबसाइट उपयोग करने को लेकर रेफर पर काफी अच्छी इनकम देते है। रेफरल का एफिलिएट मार्केटिंग में आपको लोगों को किसी कंपनी या संस्था की वेबसाइट या एप्लीकेशन में ज्वाइन करना रहता है। आपको ज्वाइन करवाने का रेफरल इनकम मिल जाता है। 


इसे जरुर पढ़ें -



Affiliate Marketing कैसे शुरू करें 


आप अभी तक यह समझ चुके हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है। अब आप एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करना है वह जानना चाहते है। जैसे कि हमने आपसे वादा किया थे कि हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक साधारण सा प्लेटफार्म भी बताएंगे। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग करना है और आप बिगनर है तो आप CASHKARO APP से शुरू कर सकते हैं।


Cashkaro App क्या है?


यह कोई साधारण एफिलिएट मार्केटिंग एप्लीकेशन नहीं है। यह TATA के द्वारा लांच किए गए App है। टाटा ब्रांड द्वारा बिगनर के लिए ही या एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। Cashkaro App का प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 4.2 का रेटिंग है। आपके विश्वास के लिए टाटा ब्रांड आपके साथ है। 500 से ज्यादा ब्रांड इसके साथ जुड़े हुए है।


Cashkaro App की खासियत 


इस एप्लीकेशन से एफिलिएट मार्केटिंग करना काफी आसान है और आपको कमीशन काफी ज्यादा मिलता है। यह एप्लीकेशन आपके Affiliate Commission बहुत ही कम समय में आपके वॉलेट में डिपॉजिट कर देता है। Minimum Withdrawal की बात करें तो आप ₹1/ होते ही आप बैंक में इसे रिडीम कर सकते है। ग्राहकों के लिए सहायता केंद्र भी 24 घंटे उपस्थित रहते है। आपके सहायता के लिए पर्सनल मैनेजर को हायर करके देता है। आप Cashkaro एफिलिएट मार्केटिंग में अपने दोस्तों को आप अपने Refer Link से जोड़ते है तो आपको आपके दोस्त के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से की गई कमाई का 10% लाइफ टाइम कमीशन भी आपको मिलता है।


Cashkaro App download करें 


अगर आपको यह एफिलिएट मार्केटिंग पसंद आता है तो आप दिए गए 👉Download Now 👈 के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करें इसमें रजिस्ट्रेशन करें।


Cashkaro App Tutorial Video








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top