PayPal में पैसा Hold क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें

KISHAN JHA
0

 दोस्तों अगर आप PayPal का उपयोग कर रहे है और आपके PayPal में कभी बड़ा राशि प्राप्त हुआ होगा तो आपको Funds On Hold का सामना भी करना पड़ा होगा। अगर आपको इस तरीके का दिक्कत आई है और अगर आप चाहते है कि इस दिक्कतों का समाधान कैसे करें तो आज हम आपको पूरी मदद करेंगे। जब कभी भी आपका पैसा होल्ड कर दिया जाता है तो आपको मुख्य कारण New Account का बताया जाता है। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि PayPal में जब कभी भी आपको बड़ी राशि प्राप्त होती है तो आपका पैसा होल्ड क्यों कर दिया जाता है। 



PayPal आपको मुख्य रूप से बताता है कि आपका नया खाता है और आप New Seller/Buyer है जिसका कारण आपका पैसा होल्ड किया गया है। हम आपको आज पूर्ण रूप से बताएंगे कि PayPal सिर्फ एक नहीं कई कारणों से आपका पैसा होल्ड कर देता है। हम आपको ये भी बतायेगे जब भी आपका पैसा होल्ड होगा तो आप काफी आसानी से उस पैसे को अपने बैंक तक ले सकते है। आपको पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए और समझिए। 


पैसा Hold क्यों होता है?


PayPal अपने ग्राहकों का पैसा होल्ड तब करता है जब उनको ग्राहक की खाते पर शक हो या नया खाता पाए जाते है। PayPal में आए पैसों के Hold होने के कई कारण होते है। अगर आपके खाते में सब कुछ सही है तो PayPal 24 घंटे से लेकर 21 दिनों तक आपका पैसा होल्ड रखना है। जिनके खाते में सब कुछ सही है वह निश्चिंत रहें आपके पैसे का भुगतान रोकने के समय सीमा के बाद अवेलेबल बैलेंस में पैसे ट्रांसफर कर देता है। हम आपको पैसे रुकने के कारणों की सूची बता रहे है और उसे विस्तार से समझाएं कि आप इन सभी चीजों को सही कैसे कर सकते है। 


1. New Account 


जब आपके PayPal खाता नया होता है तो यह दिक्कत आती है। हमारे कुछ प्यारे दोस्त बोलेंगे कि मेरा PayPal  खाता नया नहीं है और मेरे PayPal खाते में ट्रांजैक्शन होती है। दोस्तों PayPal आपका खाता को तब तक नया मानता है जब तक आपके खाते में $200 तक का ट्रांजैक्शन नहीं हो जाता है। अगर अपने PayPal खाते के साथ आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कर चुके हैं और आपके PayPal खाते में सब कुछ सही है तो न्यू अकाउंट होने के करण दिखाकर PayPal आपके पैसों को कुछ दिनों तक होल्ड पर रखा देता है। ताकि वो आपके पैसा कहाँ से आया है वो वेरीफाई कर सके। फिर आपके पैसे का भुगतान कर देता है। बहुत से लोग घबरा जाते है कि मेरा सब कुछ सही है फिर भी पैसा होल्ड हो गया है। तो दोस्तों पैसे होल्ड होने की समय सीमा भी होती है। अधिक से अधिक से आपके 21 Days तक पैसा रुक जाएगा। उसके बाद पैसा आपके बैंक में भेज दिया जाता है।


2. Identify Verification 


अपने PayPal खाता बना लिए है और अपना आइडेंटिटी वेरीफिकेशन नहीं करवाया है। तो इस स्थिति में आपका पैसा होल्ड तब तक रहेगा। जब तक आप अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन नहीं कर लेते है। आइडेंटिटी वेरिफिकेशन में आपको अपना पैन नंबर देना होता है और Video KYC भी करनी होती है। 


3. Abnormal Activity 


कभी-कभी खाते में और सामान्य गतिविधि हो जाने के कारण भी PayPal आपके पैसे को रोक देता है। क्यों कि PayPal अपने सभी ग्राहकों का पैसे को सुरक्षित तरीके से आदान-प्रदान करना प्राइमरी रखता है। अगर असामान्य ट्रांजैक्शन के कारण आपका पैसा रुकता है तो आप Support पर बात करके उनको सारी बातें समझ सकते है। आपका समस्या का समाधान हो जाएगा।


4. Fraud Or Complain 


अगर कोई आपके खाते को लेकर PayPal को शिकायत दर्ज कराती है तो इस स्थिति में भी आपका पैसा रोका जा सकता है। PayPal Buyer और Seller दोनों के लिए सुरक्षा के बारे में सोचता है। हमेशा ध्यान रखें कि आपके खाते को लेकर कोई भी रिपोर्ट या शिकायत PayPal को ना भेजें। 


5. Add Bank Details


बहुत लोग अपना PayPal खाता बना लेते है परंतु अपना बैंक डिटेल्स नहीं जोड़ते है।  जिस कारण से PayPal आपका पैसा को होल्ड रखना है। क्योंकि PayPal में आए हुए पैसे डॉलर में आते है। जिससे INR में कन्वर्ट करके आपके बैंक तक भेजा जाता है। अगर आपका बैंक अकाउंट Add नहीं रहेगा तो फिर पैसा PayPal कहां भेजेगा जिसका PayPal आपका पैसा होल्ड कर देता है।


पैसा कितने समय के लिए रोक सकता है 


PayPal से पैसा रोकने के 4 समय सीमा बताते है। हम आपको यह समय सीमा बताते है और साथी यह भी बताते है की किस स्थिति में आपको किस-किस समय सीमा में आपका पैसा जो होल्ड है। 


24 घंटे 


PayPal 24 घंटे पैसे आपको उस स्थिति में रोकता है। जब PayPal के तरफ से कोई दिक्कत चल रही हो या आपको जिसने पैसा भेजा है उसका कंफर्मेशन PayPal के पास नहीं पहुंचा है।


48 घंटे


आपको जिस व्यक्ति ने या कंपनी ने आपको PayPal पर पैसा भेजा है उनको बोलिए कि वह आपके पैसे भेजने के बाद ट्रांजैक्शन को कंफर्मेशन दे दे। 48 घंटे के अंदर आपका पैसा होल्ड से हट जाएगा।


7 दिनों 


अगर आपके PayPal खाते में सब कुछ सही है फिर भी पैसा होल्ड है तो आप PayPal के Help वाले Section में जाकर असिस्टेंट के साथ चैटिंग करें। उनको अपनी समस्या बताएं। वह आपकी समस्या को सुनेंगे और आपका नया खाता है जिस वजह से पैसा रुक गया है तो वह आपके पैसे को अवेलेबल बैलेंस में भेजेंगे। इसमें अधिक से अधिक 7 दिनों तक का समय लग सकता है।


21 दिनों 


अगर आपका PayPal खाते में सब कुछ सही है। आप अगर एक सही यूजर्स है तो अगर आप कुछ नहीं भी करते है तो 21 दिनों तक के समय सीमा के बाद आपका पैसा अवेलेबल बैलेंस में भेज दिया जाएगा। जिनके खाते में कुछ भी दिक्कत नहीं है और PayPal के हिसाब से नया खाता है तो PayPal 21 दिन तक आपका पैसा होल्ड करता है। उसके बाद आपके पैसे को अवेलेबल बैलेंस में भेज देता है आप चिंता बिल्कुल ना करें।


Full Explain Video






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top