क्रेडिट कार्ड लेना आजकल का फैशन हो चुका है। जिन लोगों को थोड़ी भी क्रेडिट कार्ड का ज्ञान है वह किसी न किसी बैंक या एप्लीकेशन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है। क्रेडिट कार्ड के फायदे लोगों को देखते हैं परंतु क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान या जोखिम लोगों को बाद में समझ आता है।
लोग क्रेडिट कार्ड इसलिए लेते है ताकि उनके बीच महीने में उनकी सैलरी या कमाई खत्म होने पर भी उनके घर के खर्च नहीं रुकते है। वह क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन सारा काम आसानी से पूरा कर लेते है। परंतु दोस्तों आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है तो आप उससे होने वाले नुकसान और जोखिम को भी समझ ले। उसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।
क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान
वैसे क्रेडिट कार्ड से होने वाले काफी सारे नुकसान है। परंतु हम आपको मुख्य नुकसान और जोखिम बताएंगे। जिसे आपको समझना काफी जरूरी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान या जोखिम को समझना चाहते है तो नीचे दिए गए सारे नुकसान या जोखिम को बारीकी से समझें।
1. High Interest Rate
लोग क्रेडिट कार्ड तो ले लेते है लेकिन जब क्रेडिट कार्ड में मिल रहे लिमिट आप हर महीने खर्च करते हो और जब बिल भुगतान का समय आता है। और समय पर अधिक भुगतान नहीं करते हो तो आपसे हाई इंटरेस्ट रेट वसूला जाता है। लोगों को यह बातें बाद में समझ आती है।
2. चक्रवृद्धि ब्याज
अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते है तो हाई इंटरेस्ट आपका कब चक्रवृद्धि ब्याज में बदल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। यह बैंक से जुड़ी मामला होती है तो आपको पाई पाई चुकाने पड़ेंगे। अगर आप जितना लेट करोगे उतनी चक्रवृद्धि ब्याज बढ़ता जायेगा। चक्रवृद्धि ब्याज का मतलब जब ब्याज की गणना न केवल प्रारंभिक मूलधन पर, बल्कि पिछली अवधियों के संचित ब्याज पर भी की जाती है।
3. Hidden Fees
कई सारे ऐसे छुपी हुई फीस होते है जो बिगनर यूजर्स को पता ही नहीं चलता है। जैसे एनुअल प्रोसेस फीस, जॉइनिंग फीस, नवीकरण शुल्क, एडवांस शुल्क, और मेंटेनेंस फीस आदि
4. कर्ज हो जाना
क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करना एक कर्ज ही है। आप क्रेडिट कार्ड से बिना पैसे के सामान खरीदते हो आप कर्जा लेकर सामान खरीदते हो। और आपको बिलिंग के टाइम में भुगतान करना होता है। यानी कि आप कर्ज वापस करते हो तो एक तरीके से कर्जा है और कर्ज का डर बहुत ही खतरनाक होता है।
5. CIBIL SCORE खराब
सबसे खतरनाक नुकसान जो है वह होता है आपका सिबिल स्कोर का खराब होना। आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हो और बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हो या आप बिना बिल भुगतान किया बिना क्रेडिट कार्ड सरेंडर कर देते है। या किसी कारण बस क्रेडिट कार्ड का आपका बिल भुगतान नहीं होता है या या बिल भुगतान करने में लेट लगते है। आपको बिल पर लेट फीस लगता है। तो आपका सिबिल स्कोर इफेक्ट होता है और आपका सिबिल स्कोर नीचे गिरता ही जाता है।
क्रेडिट कार्ड से होने वाले ये 5 सबसे बड़े नुकसान है। जो लोगों को बाद में परेशान करता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सोच। अत्यधिक आवश्यकता होने के बाद ही क्रेडिट कार्ड लेने का आप सोचें। इस नुकसान से बचने का साधारण उपाय की क्रेडिट कार्ड लेने से बचे।


