AI क्या है? आम जिंदगी में AI का उपयोग कैसे कर सकते है

KISHAN JHA
0

AI के इतने चर्चे चल रहे है कि सभी के जुबान पर AI है। काफी लोगों AI का सही उपयोग पता ही नहीं है कि आम लोगों के जिंदगी में AI का क्या उपयोग है। हम लोगों को यह समझना पड़ेगा AI क्या है और यह कैसे हमारे काम आ सकता है। अगर लोग AI की ताकत को समझ गए तो आपने काफी काम को आसान बना सकते है। लोगों के आम जिंदगी में AI का उपयोग कैसे होना चाहिए लोग AI का उपयोग कैसे करेंगे यह लोगों को जानना बहुत जरूरी है। लोगों को AI का उपयोग पता हो तो लोग AI का सही उपयोग करेंगे अन्यथा लोगों AI का दुरुपयोग कर सकते है और यह नुकसानदायक भी हो सकता है।


हम आपको बताएंगे कि AI क्या है और आम जिंदगी में AI का उपयोग कैसे किया जा सकता है। AI एक ऐसी शक्तिशाली सिस्टम है जिसका लोग उपयोग करे तो सामान्य तौर पर लोग अपनी काफी कामों को आसान कर सकता है। आज के इस आर्टिकल्स में आपको समझने को मिलेगा कि AI क्या है और AI का आप उपयोग कैसे कर सकते है। अगर आपको AI की जानकारी विस्तार से चाहिए थी आर्टिकल को पूरा पढ़िए और समझिए। 


AI क्या है


AI का पूरा नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। अभी के दौर में कई कंपनियां अपना AI टूल्स लांच कर रखा है। दोस्तों AI जो है वो लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। AI इंटरनेट पर पूरी जानकारी के डाटा बेस पर ट्रेंड किया जाता है। AI इंटरनेट डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  रोबोटिक सिस्टम के एल्गोरिदम पर काम करता है। Artificial Intelligence एक ऐसा विज्ञान है जो मानव की मस्तिष्क, योजना, और भावनाओं को समझ सकता है। इंसान अपने सहूलियत की हिसाब से AI से टेक्स्ट,ऑडियो, वीडियो, इमेज, और कोडिंग आदि Generate करा सकता है।


आप ऐसा सोच सकते है कि AI में एक तरीके से मानव बुद्धि की तरह डाटा सेट किया जाता है जो हूं बहू मानव की तरह काम कर सकता है। AI आपकी कामों को आसान करता है आपको समझ कर। आप बोलकर या लिखकर AI को यह बता दें कि आपको किस रूप में क्या चाहिए तो वह आपको उसी रूप में सामग्री  प्रस्तुत करता है। उदाहरण के लिए जैसे आप वॉइस या टेक्स्ट में AI को समझते है तो यह आपकी बातों को वीडियो ,वॉइस, इमेज, और कोड आदि अधिक रूप में प्रस्तुत करता है। AI विज्ञान का वह रूप है जो मशीन हो कर इंसान को समझ सकता है। 


AI का खोज


AI की शुरुआत 1950 के दशक में ही हुआ था। परन्तु AI को पहचान 1956 में मिला। अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक जॉन मैकार्थी के द्वारा 1956 में Dartmouth College कॉलेज में AI शब्द की विशेषता प्रस्तुत की गई थी। AI का जनक ( Father of AI) जॉन मैकार्थी माना गया है। 1981 में फिफ्थ जनरेशन नामक योजना से AI शुरुआत की थी। 1981 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दुनिया जानना शुरू किया। 1981 के बाद धीरे-धीरे AI में विस्तार आया और अब हर देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहा है। कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना AI मॉडल लॉन्च कर चुका है।


AI के प्रकार

  • Purely Reactive 
  • Limited Memory 
  • Self Conscious 


कुछ AI वेबसाइट 

AI का उपयोग


अब बात आती है कि AI आम आदमी के लिए है या नहीं है। दोस्तों AI का उपयोग आम आदमी कर सकता है और AI का उपयोग करने से आम आदमी की जिंदगी में काफी बड़ी बदलाव आ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिस्टम है जो आपको डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कई गुना आगे बढ़ा सकता है। आप किसी भी क्षेत्र से हो आप अपने हिसाब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर सकते है। हर क्षेत्र में आदमी AI का उपयोग अपने हिसाब से कर सकता है। AI हर क्षेत्र में काम कर रहा है आप पर निर्भर है की आपको AI का लाभ उठाना आता है या नहीं।  उदाहरण के लिए हम आपको कुछ क्षेत्र में AI की मुख्य भूमिका और योगदान को बताने जा रहे है। 


शिक्षा


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे ज्यादा उपयोग शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहा है है। शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट हो या टीचर दोनों AI की मदद से स्टडी कर रहे है और सीख रहे है। AI ने शिक्षा की दुनिया में अपना एक महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को आजकल AI पढ़ने में काफी मदद कर रहा है। पढाई या रिसर्च करने के लिए ऑनलाइन कोई भी बुक,प्रेजेंटेशन, और आर्टिकल आदि  खोजने और Generate करने  में काफी आसानी हो गई है। 


टीचर और स्टूडेंट AI की मदद से कोई किताबों की जानकारी टेक्स्ट,वीडियो, ऑडियो और इमेज के माध्यम से ले कर अपनी एजुकेशन को आगे बढ़ा रहे है। ऑनलाइन कोई भी जानकारी शिक्षा के क्षेत्र में चाहिए तो लोग AI पर जाते है टाइप करते है। आप जिस विषय पर अपने सर्च किया है उस विषय में आपके सारे सवालों का सही जवाब देता है। एजुकेशन में कुछ किताबें की कीमत इतनी ज्यादा है कि लोग नहीं खरीद पाते है। आजकल AI पर टॉपिक सर्च करके लोग फ्री में महंगी किताबें दिए जानकारी को AI के माध्यम से पढ़ पाते हैं।


मेडिकल


मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़े-बड़े डॉक्टर AI की मदद से जानकारी हासिल करते है। डॉक्टर भी AI की मदद से काफी रिसर्च किए है और डॉक्टर का कहना है कि AI मेडिकल की दुनिया में काफी सहयोग कर रहा है। डॉक्टर को भी घर बैठे वह सारी रिसर्च करने में आसानी होती है जो वह LIVE में बैठकर करते है। मेडिकल के क्षेत्र में दवाइयां और बीमारी के इलाज AI के माध्यम से पूरी दुनिया में एक बार में समझाया जा सकता है। किसी बीमारी में कैसे इलाज किया जाए आने वाले समय में AI ये भी बता पायेगा। 


व्यापार


अगर कोई बिजनेसमैन है तो वह अपने व्यापार को AI के माध्यम से काफी आगे लेकर जा सकता है। Artificial Intelligence की मदद से कोई व्यापारी अपने व्यापार को विस्तार और तरक्की करने की उपाय को सिख और समझ सकता है। AI की मदद से अपने व्यापार को संचालित रूप से चलाने के तरीके को समझ सकता है। यह आपको मार्केट में चल रही ग्राहकों की रुचि को बताता है और आपकी प्रोडक्ट में क्या बदलाव करनी चाहिए वह बताता है। 


AI की मदद से आप ऑनलाइन बिज़नस स्टडी कर के व्यापारी अपने व्यापार चलाना ही नहीं सिखाते है बल्कि आपके व्यापार के तौर तरीके को भी सिखाते है। AI की माध्यम से आप अपने व्यापार के Selling को कैसे बढ़ाए यह सीख सकते है। AI व्यापार की क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाया है।  जो AI का उपयोग कर रहे है वह व्यापारी अपने व्यापार को ऑनलाइन कई गुना आगे बढ़ा चुके हैं।


डिजिटल मार्केटिंग


AI को लेकर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो वह है डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में AI अपनी सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया ऑनलाइन की दम पर चलती है। ऑनलाइन की दुनिया में विकास के इस  दौर में AI का सबसे अधिक लाभ उठा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में आप कोई भी क्षेत्र ले सकते है। हर क्षेत्र में आप AI की काफी मदद ले सकते है अपने डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।


Content Creators


आप यदि Content Creators है तो आपको AI से काफी मदद मिलेगा। आप अपने Content के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक खोज सकते है। Content क्रिएटर के लिए सबसे बड़ी चैलेंज का जो काम है वह होता है कि उनको अपने लिए अच्छा Content नहीं मिल पाता है। आप AI से ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में पूछ सकते है। AI आपको चल रहे टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक आपको प्रोवाइड करेगा। जिस पर आप Content क्रिएट कर सकते है। 


किसी भी टॉपिक पर अगर Creators को जानकारी नहीं होती है तो भी AI आपको सहायता करता है। जिस टॉपिक पर आप Content बनाओगे आप उसे टॉपिक पर AI से जानकारी ले सकते हो।  उस टॉपिक पर आपको इंटरनेट पर जो डाटा उपलब्ध है सारी जानकारी आपके बीच में AI  शेयर करेगा।  आप उसे जानकारी पर अपने हिसाब से अपने नॉलेज दिखाते हुए Content बना सकते है।


निष्कर्ष -

इस Article में आपने सिखा की AI क्या है और AI का आप उपयोग कैसे कर सकते है। आशा करता हूँ की आपको पूरी सही जानकारी मिला होगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top