अभी के समय में लोगों के आम जिंदगी में AI काफी महत्व रखता है। लोग AI की मदद अपनी जिंदगी के कई कामों में ले रहे है। लोग AI की मदद से कई काम आसान बना रहे है। AI लोगों के जिंदगी में एक वरदान जैसा साबित हुआ है। खासकर उन लोगों के लिए AI काफी महत्व रखता है जो डिजिटल मार्केटिंग और जो शिक्षा से जुड़े व्यक्ति है। आपको अगर कोई भी जानकारी संक्षिप्त और सही चाहिए तो आप AI को अपना सकते है और बहुत से लोग AI पर यह फायदे का उपयोग भी कर रहे है।
अभी के दौर में कई सारे AI टूल्स, वेबसाइट और ऐप लॉन्च हुए है। परंतु हाल में ही DeepSeek AI लॉन्च हुआ है। जो की बहुत चर्चित है तो हमने सोचा कि इस DeepSeek AI के बारे में आप सभी को सही जानकारी दें। आप DeepSeek AI के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए आपको सही जानकारी मिलेगी। आने वाले टाइम में DeepSeek AI लोगों के आम जिंदगी और Digital में काफी बदलाव लाने वाला है।
DeepSeek का इतिहास
DeepSeek AI टूल्स चीन के द्वारा निर्माण किया गया है। DeepSeek एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है इसका स्थापन 2023 में हुआ है। DeepSeek AI को 20 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया है। DeepSeek कंपनी जिसका संस्थापक और सीईओ लियांग वेन फेंग है।
DeepSeek AI कैसे काम है
यह एक AI मॉडल है। जिससे लॉर्ड्स मॉडल और इंटरनेट की डाटा बेस पर तैयार किया गया है। यह मशीन लर्निंग और नेचुरल इंटरनेट डाटा एल्गोरिथम प्रोसेस से यूजर्स को उनकी सवालों का उत्तर देकर समाधान करता है। DeepSeek AI अनेक भाषाओं में लोगों को सर्च किए गए टॉपिक का उत्तर देता है। इसको Chat GPT का सबसे बड़ा Competitors और Chat GPT से बेहतर माना जा रहा है। यहां Signup करना भी काफी आसान है और यहां पर आपको Massage DeepSeek का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां पर आप अपने क्वेरीज को सर्च कर सकते है। आपको सरल भाषा में और आपके अपने भाषा में आपको संतुष्टि जनक उत्तर दिया जाता है।
DeepSeek का उपयोग कैसे करे
हम आपको निचे बताने जा रहे हैं कुछ स्टेप में कि आप DeepSeek AI का उपयोग कैसे कर सकते है। DeepSeek AI का उपयोग करने से पहले यहां पर आपको अपना खाता बनाना होता है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- गूगल पर जाकर DeepSeek AI सर्च करें।
- DeepSeek की वेबसाइट पर क्लिक करें।
- DeepSeek AI में अपने जीमेल अटैच करके खाता बनाएं।
- अब आपको Massage Deepseek देखने को मिलेगा।
- आप वहां पर अपना कुछ भी क्वेरी सर्च कर सकते है।
- आपको 100MB तक का डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है।
DeepSeek की विशेषता
इस AI टूल्स में कई सारी विशेषताएं दी गई है। जो की यूजर्स को उपयोग करने में काफी आसान बनाता है। हम आपको नीचे कुछ विशेषताएं बताते है। जहां आपको उनकी सारी विशेषताएं समझ आ जाएगी। इस AI टूल्स में कुछ खास विशेषताएं दी गई है जो की अन्य AI टूल्स में आपको वह प्रदान नहीं की जाती है।
1. इंफॉर्मेशन
DeepSeek AI टूल्स आपको नई और पुरानी दोनों सवाल का उत्तर देता है। यहां आप अपने सवालों को सर्च करते है कोई भी टॉपिक आप देते हो चाहे वह नया टॉपिक हो या पुराना यह इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को फिल्टर करते हुए आपको जानकारी देता है। बहुत से AI टूल्स में पुरानी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है वहां पर आपको आपके सवाल का समाधान नहीं हो पता है। परंतु इस AI टूल्स में आपको पुरानी से पुरानी जानकारी भी दी जाती है।
2. Docs & Image अपलोड
इस AI टूल्स की सबसे खास विशेषता की बात करें तो यहां पर आप 100MB तक का डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड कर सकते है। जिसे यह टूल्स आपको आपकी भाषा में Explain करता है। साधारण भाषा में कहूं तो कोई ऐसा डॉक्यूमेंट या फोटो आपके पास है जिस पर टेक्स्ट में जो लिखा या अन्य जानकरी है वह आपको समझ में नहीं आता है या लिखे हुए टेक्स्ट या अन्य जानकारी में से कुछ आपको जानकारी चाहिए। तो आप उस फोटो या डॉक्यूमेंट को DeepSeek पर अपलोड कर सकते है और आपको DeepSeek आपकी भाषाओं में आपके सर्च किए गए सवाल का उत्तर देता है।
3. गुणवत्ता
इस AI टूल्स में आपको सर्च किए गए सवाल में आपको कुछ चीज ऐसी बताती है जो अन्य AI नहीं बताता है। जैसे आप कोई टॉपिक सर्च किया तो उसे टॉपिक का उत्तर में आपको टॉपिक के अच्छाई, गुणवत्ता और वह बेहतरीन कैसे हो वो भी दर्शाता है। यह AI टूल्स आपको सावधान भी करता है। कोई ऐसे टॉपिक आप सर्च किया जो खतरनाक है तो यह आपको बताया इससे आपको किस तरीके का आम जीवन में खतरा हो सकता है।
4. कस्टमर सपोर्ट
इस AI टूल्स में कस्टमर सपोर्ट का भी काफी अच्छा ऑप्शन दे रखा है। पर आपको किसी भी तरीके से कठिनाई आती है तो उनके कस्टमर सपोर्ट में पर जाकर आप चैट पर बात कर सकते हो। यह संतुष्टिजनक आपको जवाब देंगे और आपकी परेशानी का समाधान करेंगे।
5. Chat Delete
आपके द्वारा किए गए चैट को डिलीट करना भी काफी आसान है। आप एक बार में अपने पूरे चैट को एक क्लिक पर डिलीट कर सकते है।
6. Easy Login Process
यहां उस AI टूल्स में खाता बनाना और Login करना काफी आसान है। आपको अपने जीमेल से यहां पर खाता बना लेना है और आप यहां पर Login और Logout भी काफी आसानी से कर सकते है।
Help Video -
क्या DeepSeek सुरक्षित है?
इस AI टूल्स की सुरक्षा की बात करें तो यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। बहुत से लोगों के मन में यह शंका होगी कि यह चीन की AI टूल्स है तो आपको अपनी समझदारी के हिसाब से इस टूल्स का उपयोग करना है। यह टूल्स आपको अन्य और टूल्स की तरह इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को प्रदान करता है। इंटरनेट पर जो जानकारी उपलब्ध है। इसमें से आपको सही जानकारी चुनकर देने की यह AI कोशिश करता है। इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है। क्योंकि यहां पर आपको किसी भी तरीके से कोई खास निजी जानकारी आपसे नहीं ली जाती है।