Starlink क्या है और यह कैसे काम करता है | भारत में Starlink इंटरनेट की कीमत कितनी है | Starlink इंटरनेट कैसे प्रदान करता है

KISHAN JHA
0

 भारत में जिस भी क्षेत्र में अगर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो उन क्षेत्र वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। भारत में अब वह इलाका जो पहाड़ी है या जो दूरदराज जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन जगहों पर भी लोग अब इंटरनेट उपयोग कर पाएंगे। भारत सरकार ने STARLINK  को भारत में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है। 



Starlink एक ऐसा सैटेलाइट प्रोजेक्ट है जो की भारत में उन इलाकों में भी हमेशा हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा सकता है जिस इलाके में जमीनी नेटवर्क इंटरनेट उपलब्ध नहीं कर पता है। आज हम आपको बताएंगे कि Starlink क्या है और Starlink कैसे काम करता है। हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Starlink भारत में लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा कैसे देगा। अगर आप इसके बारे में हो रही चर्चाओं को सुना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको समझ में आ जाएगा कि Starlink क्या है।


Starlink क्या है?


STARLINK अमेरिका का Satellite Internet Service देने वाली कंपनी है। इसका मालिक एलन मस्क है। Starlink 2019 में अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया था। यह Satellite Broadband Internet Service देने का कार्य करती है। Starlink एक Satellite Internet Service है। इसको किसी भी क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए ब्रेड बैंड, टावर, इंटरनेट बायर या किसी अन्य प्रकार की नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है। यह Satellite की मध्यम से इन्टरनेट उपलब्ध कराता है।


StarLink कैसे काम करता है


Starlink का पृथ्वी के ऊपरी कक्षा में छोटे-छोटे सेटेलाइट की माध्यम से इंटरनेट पर काम करता है। पृथ्वी से 1500 से 2000 किलोमीटर ऊपर उनके सैटेलाइट का जाल बिछे हुए हैं जो चक्कर काटते रहते है। Starlink का इंटरनेट की सुविधा लेने के लिए किसी ऑफिस या घर के ऊपर छत पर छोटा सा Dish,एंटीना. या राउटर इंस्टॉल करना रहता है यह सैटेलाइट से सिग्नल पकड़ता है और रोटर के माध्यम से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। Starlink  ने अभी तक 6000 से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च कर चुके है। 2027 तक 42000 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है।


भारत सरकार Starlink को मंजूरी क्यों दी?


Starlink भारत में 2021 में ही प्री ऑर्डर लेना शुरू कर दिया था। परंतु दूरसंचार विभाग के द्वारा मान्यता नहीं मिलने के कारण यह सेवाएं लगभग बंद हुई थी। उसके बाद एलन मस्क ने लाइसेंस लेने के लिए भारत सरकार से निवेदन किया और 2025 में Starlink को भारत में अपना सेवा देने का लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मिला। 5 June 2025 को दूरसंचार विभाग ने Starlink को भारत में अपना सेवा उपलब्ध कराने की अनुमति दी है। और इसे अपना Satellite Broadband Internet Service का सेवा देने का मंजूरी मिला। 


Starlink भारत में कब लॉन्च होगा


अब हमारे कभी दोस्तों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Starlink आखिरकार भारत में अपना इंटरनेट सर्विस देना कब शुरू करेगा। लोक सर्च भी कर रहा है कि Starlink भारत में कब लॉन्च होगा। दोस्तों मैं आपकी सवाल को साधारण भाषा में जवाब देता हूं। भारत में दूरसंचार विभाग में Starlink को 5 जून 2025 को अपना सर्विस उपलब्ध कराने के लिए मंजूरी दी है।


एलन मस्क के नेतृत्व में Startlink में काम करने वाले टीम 5 जून 2025 से अपने काम को आगे बढ़ा रही है। यह इंटरनेट सुविधा लोगों को देने के लिए अपना कार्य कर रही है। लोगों को Starlink के द्वारा इंटरनेट मिलने में कुछ महीनो का समय लग सकता है। क्योंकि सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए कई प्रक्रियाएं होती है जिसे पूरा करने में कई महीनो का समय लग सकता है।


इसे जरुर पढ़े -


Starlink आने के फायदे  


भारत देश में अभी भी दूर-दराज गांवों और पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट सर्विस उपलब्ध नहीं कराया गया है। कुछ ऐसे पहाड़ी इलाके, ग्रामीण या दुर्लभ क्षेत्र है भारत में जहां पर इंटरनेट सुविधा नहीं है। Starlink ने दावा किया है कि हम उन सभी क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराएंगे जिन क्षेत्र में अभी इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। जैसे लद्दाख, कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार आदि जगह पर आपदा के समय भी इंटरनेट उपलब्ध रहेगी। Starlink भारत में हर एक नागरिक को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने का वादा किया है। 


Starlink का दावा है कि यह आपदा में भी इंटरनेट उपलब्ध करेंगे। जैसे बाढ़,आंधी तूफान,भूकंप या युद्ध आदि जैसे आपदा आने पर भी Starlink की माध्यम से लोगों को इंटरनेट मिलता रहेगा। पहाड़ी और आपदा प्रबंधन क्षेत्र में जब भी कोई आपदा आता है तो जमीनी नेटवर्क से कनेक्शन टूटती है और इंटरनेट मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन Starlink सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन बना रहेगा और लोगों को इंटरनेट मिलता रहेगा।


दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र में इंटरनेट आपदा के वक्त उपलब्ध कराने में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल और ऑनलाइन सेवाओं में काफी सहूलियत मिलेगी। भारत को उन क्षेत्र में भी डिजिटल और ऑनलाइन सेवा इंटरनेट के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगा जिन क्षेत्रों में लोगों को अभी तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। Starlink भारत में डिजिटल कारण को और भी मजबूत करना चाहता है। 


क्या इंटरनेट मुफ्त में मिलेगा? 


आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा क्या Starlink इंटरनेट की सेवाएं मुफ्त देगा। जी नहीं दोस्तों ऐसा नहीं है इंटरनेट आपको मुफ्त नहीं मिलने वाला है। Starlink एक कमर्शियल सर्विस है। स्टरलिंक आपको Paid इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगा। अभी तक भारत में इंटरनेट की कोई शुल्क लिस्ट नहीं आई है। परंतु घोषणा के अनुसार यह फ्री इंटरनेट नहीं देंगे। इंटरनेट उपयोग करने के लिए आपको उसका जो चार्ज होगा वह आपको देना होगा।


Starlink की विशेषता 

  • इंटरनेट पहुंचने का सबसे आसान और सही विकल्प है। 
  • स्टार्ट लिंक कठिन से कठिन और दुर्लभ क्षेत्र में भी इंटरनेट उपलब्ध कराएगा। 
  • स्टरलिंक सेटेलाइट की माध्यम से इंटरनेट उपलब्ध कराता है।
  • आपदा के वक्त भी लोगों को इंटरनेट सुविधा मिलती रहेगी। 
  • स्टारलिंक सैटेलाइट के माध्यम से घर-घर तक इंटरनेट पहुंचता है।
  • भारत में डिजिटलीकरण को और मजबूत करेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top