Best Expense Tracker App रोज अपने ₹1-₹1/ खर्च का रखे हिसाब की आपका पैसा कहाँ जाता है

KISHAN JHA
0

अभी के समय में आप पैसे कमा रहे हो और आपकी पैसे पूरे महीने किस तरीके से खर्च हो जाता है आपको समझ नहीं आता है। आप इस समस्या से काफी परेशान है कि हम अपने कमाई किए गए पैसे के खर्च का हिसाब नहीं रख पाते है या फिर अपने खर्च को समझ नहीं पाते है कि हमारे पैसे आखिर खर्चे रोज कहां-कहां हो रहे है। अगर आप इस समस्या का हल चाहते है। तो हम आपको आज एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे है। जिस तरीके से आप अपने एक-एक रुपए की हुई खर्च को काफी आसानी से पकड़ सकते है।



इंसान अगर अपने डेली खर्च हो रहे हिसाब को समझ जाता है तो इससे उनका काफी फायदे हो सकते है। वह अपने बढ़ रही खर्च को कंट्रोल कर सकता है। आशा करता हूं कि आप यह जानते होंगे कि खर्च को कंट्रोल करना यानी कि पैसा बचाना होता है। हम आपको आज बेहतरीन Expenses Tracker के बारे में बताने वाले है। जो आपके रोज हो रही खर्च का हिसाब रखता है कि आपने कितना कमाया और आज आपने कितने खर्च किए है। हर किसी को रोज अपने खर्चे पर नजर डालने ही चाहिए। ताकि उनको अपनी कमाई और खर्च का हिसाब समझ आ सके। 


Expenses Tracker क्या होता है? 


अगर आप एक्सपेंस ट्रैकर को पहली बार सुन रहे है तो आपके मन में यही सवाल होगा कि आखिरकार एक्सपेंस ट्रैकर होता क्या है। तो दोस्तों आपको मैं बता दूं कि एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन और वेबसाइट होता है जो आपका डिवाइस में कुछ एक्सेस मांग कर वह आपके बैंक से खर्च हो रहे पैसे और बैंक में आ रहे पैसे का हिसाब रोज आपको दिखाता है। एक्सपेंस ट्रैकर आपके बैंक में हो रही कमाई और खर्च दोनों  का ट्रांजैक्शन के रूप में आपको हिसाब देती है। 


आपको बार-बार अपने UPI  एप्लीकेशन या बैंक एप्लीकेशन में जाकर ट्रांजैक्शन या उसका PDF नहीं निकालना पड़ता है। आप ऑनलाइन ही जब मन तब चेक कर सकते है कितना पैसा आया और कितना पैसा खर्च हुआ है। एक्सपेंस ट्रैकर आपको खर्च का गोल सेट करने का भी ऑप्शन देता है। ताकि गोल से बाहर खर्च हो तो आपको एक्सपेंस ट्रैकर अलर्ट करता है कि आपका खर्च के गोल से ज्यादा पैसे खर्च हो रहे है। ताकि आप अलर्ट हो जाओ और अपने गोल से ज्यादा पैसा न खर्च कर सके। 


Best Expense Tracker App


वैसे तो काफी सारे Expense Tracker App है। लेकिन हम आपको कुछ विश्वास वाला एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन बताने जा रहे है। आशा है कि आपको यह एप्लीकेशन पसंद आएगा। आप भी अपनी तरफ से इस रिसर्च करने के बाद ही उपयोग करें। हम आपको 2 बेहतरीन एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है।


FinArt App 


यह एक एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन है। जहां आप अपने बैंक से हो रहे पैसे खर्च को पकड़ सकते है। इस एप्लीकेशन में आप ऑनलाइन में ट्रांजैक्शन कर सकते है। कि आपने ऑफलाइन कितने कैश खर्च किए है। इसे ट्रैकर को आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों जगह उपयोग कर सकते है। आप अपने डेटा का बैकअप भी रख सकते है। यह आपके डेटा और Privacy का ख्याल रखता है।


FinArt App Download Now


आप इस एप्लीकेशन में आप अपनी तरफ से एक्सटर्नल ट्रांजैक्शन भी जोड़ सकते है। वही जो आप एटीएम से पैसे निकालते है। पैसे को बाजार में या अन्य कहीं जगह पर ऑनलाइन जो खर्च करते है तो वह आप Cash जो खर्च कर रहे हो उसका भी ट्रांजैक्शन इसमें जोड़ सकते है। आप अपने हर महीने के खर्च का बिल भी क्रिएट कर सकते है और अपना बजट भी सेट कर सकते है।


Premium service 


आप इस एप्लीकेशन में इनके द्वारा उपलब्ध कराए गए सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हो। सब्सक्रिप्शन लेने पर यह आपको काफी तरीके से नए फीचर्स प्रोवाइड करते है। जैसे - बेहतर प्राइवेसी, सिंपलीफाई फाइनेंस, ऑटो लर्निंग, डाटा बैकअप, Ad Free, और प्रीमियम कस्टमर सपोर्ट इत्यादि। मैं आपको इनकी प्रीमियम सर्विस लेन की कोई भी सलाह नहीं दूंगा। आप अपने अनुसार निर्णय ले सकते है।


Axio App


आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है। यह एप्लीकेशन पुरानी है और प्ले स्टोर पर उनके 10 मिलियन डाउनलोड है और 4.4 की रेटिंग है। यह एप्लीकेशन भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस एप्लीकेशन में आपके बैंक ऑटो ट्रैक हो जाते है और आपकी कमाई और खर्च दोनों आपको दिखाते है। इस एप्लीकेशन में भी आप रिसेंटली अपनी ट्रांजैक्शन को एक्सटर्नल ऐड कर सकते है। आप अपना खर्च का गोल भी सेट कर सकते है।


इसे जारूर पढ़ें -


Search Engine क्या होता है यह कैसे काम करता है

Pikashow App क्या है क्या यह Safe है?

अपने Blog के लिए Articles कैसे लिखें?


क्या Expense Tracker App Safe है?


आप सारी जानकारी समझने के बाद आपके मन में यह एक बड़ा सवाल आ रहा होगा कि क्या एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन सुरक्षित है। दोस्तों देखो मैं आपको बता दूं कि जब भी कोई आपकी एप्लीकेशन में ट्रैकिंग करेगा तो वह आपसे एक्सेस भी मांगा जाता है। जैसे कि SMS, Contact, UPI, और Bank का तो आपको इस तरीके का जोखिम देना पड़ सकता है। हमने जो App बताये है वो Google Play Store पर उपलब्ध है।

 

आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें की आप उस App का उपयोग करें जो आपके डेटा और Privacy का ख्याल रखता हो और प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो। देखा जाए तो या प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और प्ले स्टोर पर कोई एप्लीकेशन तभी उपलब्ध रहता है तो वह यूजर्स के लिए सुरक्षित होता है। फिर भी आप अपनी तरफ से सोच विचार करने के बाद ही एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन का उपयोग करें। आपके लिए एक जोखिम हो सकता है। कहां जाता है ना की समझदारी में ही सुरक्षा है। 


Help Video -


Disclaimer -


यह आर्टिकल शिक्षा और सूचना के आधार पर लिखा गया है। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी एक्सप्रेस ट्रैकर एप्लीकेशन का उपयोग करने का विचार नहीं देते है। यह एक जोखिम हो सकता है और यह जोखिम आप अपने जिम्मेदारी पर ले।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top